आजादी के बाद बंटवारे में भारत और पाकिस्तान के बीच में सीमा रेखा खींच दी गई, पर आज भी ऐसे बहुत सारे मंदिर हैं जो निशानी के तौर पर पाकिस्तान में मौजूद है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही मशहूर और प्राचीन मंदिरों के बारे में बताने जा रहे हैं जो पाकिस्तान में मौजूद हैं. 1- पाकिस्तान के बलूचिस्तान में मौजूद हिंगलाज देवी का बहुत ही प्राचीन मंदिर मौजूद है .यह मंदिर 51 महा शक्तिपीठों में से एक है. इस मंदिर में दर्शन करने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं . 2- पाकिस्तान चकवाल में मौजूद कटासराज मंदिर पाकिस्तान में मौजूद शिव मंदिरों में से सबसे बड़ा मंदिर है .इस मंदिर के पास ही एक गुफा और तालाब भी मौजूद है .लोगों का कहना है कि इस तालाब में नहाने से लोगों के सभी दुख और बीमारियां दूर हो जाती हैं . 3- पाकिस्तान के थारपारकर गौरी मंदिर को बहुत ही पूजनीय माना जाता है .यह पाकिस्तान का तीसरा विशाल मंदिर है .इस मंदिर के आसपास आदिवासी रहते हैं. 4- पीओके शिव मंदिर कश्मीर में बना यह मंदिर कभी श्रद्धालुओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण था पर बंटवारे के बाद यह मंदिर खंडहर बन चुका है. राजस्थान में लीजिए मिनी कश्मीर घूमने का मजा घूमने के लिए बेस्ट है मुंबई के ये किले एडवेंचर का शौक है तो बाली मे ले वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का मजा