जानिए, कंप्यूटर के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के "Compute" शब्द से बना है, जिसका अर्थ "गणना", करना होता है कंप्यूटर ने मानव के हर मुश्किल कार्य को आसान सा बना दिया है. वर्तमान में इसका उपयोग डाक्‍यूमेन्‍ट बनाने, E-mail, database preparation के साथ-साथ और कई कामों में किया जा रहा है, हम आपको नीचे लेख में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर के माध्यम से कंप्यूटर से जुड़ी कुछ और जानकारी प्रदान कर रहे है. जिसकी सहायता से आप कंप्यूटर को और नजदीक से जान सकेगे.

1. डिजिटल कंप्यूटर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?

(A) मापन (B) गणना (C) विद्युत (D) लॉजिकल

2. भारत में विकसित 'परम' सुपर कंप्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है ?

(A) IIT, कानपुर (B) IIT, दिल्ली (C) C-DAC (D) BARC

3. निम्न में से तेज है ?

(A) Registers (B) CD_ROM (C) RAM (D) Cache

4. किसने पहला इलेक्ट्रॉनिक कंप्यूटर - ENIAC को बनाया था ?

(A) वॉन न्यूमान (B) प्रेस्पर एकर्ट & जॉन मोशले (C) जोसेफ मेरी (D) चार्ल्स बैबेज

5. डॉट मैट्रिक्स किस उपकरण की किस्म है ?

(A) प्रिन्टर (B) स्कैनर (C) की-बोर्ड (D) माउस

6. की-बोर्ड में 'Function Key' की संख्या कितनी होती है ?

(A) 16 (B) 12 (C) 19 (D) 14

7. किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है ?

(A) प्लॉटर (B) लेजर प्रिंटर (C) डाट मैट्रिक्स प्रिंटर (D) लाइन प्रिंटर

8. इनमें से कौन इनपुट डिवाइस नहीं है ?

(A) मॉनीटर (B) मैग्नेटिक टेप (C) ज्वाय स्टिक (D) मैग्नेटिक डिस्क

9. सर्वाधिक तेज गति का प्रिन्टर है ?

(A) जेट प्रिन्टर (B) लेजर प्रिन्टर (C) थर्मल प्रिन्टर (D) डाट प्रिन्टर

80. L.C.D का पूरा नाम है ?

(A) Liquid Crystal Display (B) Lead Crystal Device (C) Liquid Central Display (D) Light Central Display

 

इन्हें भी पढ़े-

कार्य क्षेत्र में अनुभव के अलावा इन स्किल्स का होना भी आवश्यक है

केमिस्ट्री के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में

जानिए, विज्ञान के इन आवश्यक प्रश्नोंत्तरो को

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News