जानिए, कंप्यूटर के कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के "Compute" शब्द से बना है, जिसका अर्थ "गणना", करना होता है कंप्यूटर ने मानव के हर मुश्किल कार्य को आसान सा बना दिया है. वर्तमान में इसका उपयोग डाक्‍यूमेन्‍ट बनाने, E-mail, database preparation के साथ-साथ और कई कामों में किया जा रहा है, हम आपको नीचे लेख में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर के माध्यम से कंप्यूटर से जुड़ी कुछ और जानकारी प्रदान कर रहे है. जिसकी सहायता से आप कंप्यूटर को और नजदीक से जान सकेगे.

1. सबसे तेज कंप्यूटर होता है ?

(A) मिनी कंप्यूटर (B) माइक्रो कंप्यूटर (C) मेनफ्रेम कंप्यूटर (D) सुपर कंप्यूटर

2. माइक्रोप्रोसेसर किस पीढ़ी का कंप्यूटर है ?

(A) प्रथम पीढ़ी (B) द्वितीय पीढ़ी (C) तृतीय पीढ़ी (D) चतुर्थ पीढ़ी

3. भारत में निर्मित 'परम कम्प्यूटर' किस प्रकार का कम्प्यूटर है ?

(A) माइक्रो कंप्यूटर (B) मिनी कंप्यूटर (C) मेनफ्रेम कंप्यूटर (D) सुपर कंप्यूटर

4. गणना संयंत्र एबाकस का आविष्कार किस देश में हुआ ?

(A) भारत (B) अमेरिका (C) चीन (D) यूनान

5. IMAC है ?

(A) मशीन (B) प्रोसेसर (C) प्रोग्राम (D) रजिस्टर

6. एनालिटिक इंजन का निर्माण किसने किया था ?

(A) जी. एकल (B) एवा लवलेस (C) चार्ल्स बैबेज (D) सीमेन कोर्सकोब

7. सर्व प्रथम पंच कार्ड का प्रयोग किसने किया था ?

(A) जोसेफ मेरी (B) चार्ल्स बैबेज (C) जॉन माउक्ली (D) इनमें से कोई नहीं

8. कंप्यूटर के विकास में सर्वाधिक योगदान किसका है ?

(A) चार्ल्स बैबेज (B) जोसेफ जैक्युर्ड (C) ब्लेज पास्कल (D) वॉन न्यूमान

9. इन्टीग्रेटेड सर्किट चिप का विकास किसने किया है ?

(A) चार्ल्स बैबेज ने (B) सी. वी. रमन ने (C) रॉबर्ट नायक ने (D) जे. एस. किल्बी

10. चुम्बकीय डिस्क पर किस पदार्थ की परत होती है ?

(A) आयरन ऑक्साइड (B) सोडियम पेरोक्साइड (C) मैग्नीशियम ऑक्साइड (D) इनमें से कोई नहीं

 

यह भी पढ़े-

जानिए, क्या कहता है 8 अक्टूबर का इतिहास

ऑफिस में रहना है सबसे आगे तो इन बातो का रखे ध्यान...

सौर उर्जा राष्ट्रीय संस्थान में नौकरी का शानदार अवसर, जल्द करे आवेदन

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News