विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बंटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको जानकारी दे रहे है बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की, इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर छात्र-छात्राओ को भी अवश्य सहयोग करेगें. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े. 1. निम्नलिखित में से किसकी उपस्थिति के कारण दूध में मिठास आ जाती है ? (A) साइक्रोज (B) सुक्रोज (C) कैरोटिन (D) लैक्टोज 2. मनुष्य शरीर में कुल कितनी हड्डियाँ होती है ? (A) 212 (B) 206 (C) 202 (D) 200 3. नवजात शिशुओं मे हड्डियों की संख्या कितनी होती है ? (A) 200 (B) 206 (C) 208 (D) 216 4. मनुष्य की खोपड़ी में कितनी अस्थियाँ होती है ? (A) 8 (B) 30 (C) 32 (D) 34 5. मनुष्य के शरीर में पसलियों के कितने जोड़े होते हैं ? (A) 10 (B) 12 (C) 14 (D) 16 6. शरीर की सर्वाधिक प्रबल अस्थि होती है ? (A) जाँघ में (B) गर्दन में (C) भुजा में (D) जबड़े में 7. मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी है ? (A) नाखून (B) नाक (C) स्टेपिस (D) जबड़े 8. मानव शरीर की सबसे लम्बी हड्डी है ? (A) फिबुला (B) स्टेपीस (C) फीमर (D) टीबिया 9. निम्नलिखित में से मानव के पैर की हड्डी नहीं है ? (A) टीबिया (B) फिबुला (C) फीमर (D) ह्यूमरस 10. मनुष्य के शरीर में पैर की हड्डी ? (A) खोखली होती है (B) कीलक होती है (C) संरन्ध्री होती है (D) ठोस होती है ये भी पढ़े- केवी के 28 स्कूलों के 4,912 छात्रों सहित शिक्षकों को प्रदान किये जायेगे टैबलेट TANUVAS में निकली क्षेत्रीय अधिकारी के पद के लिए भर्ती छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने जारी की भर्ती के लिए अधिसूचना जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.