जानिए, बायोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बंटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको जानकारी दे रहे है बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की, इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर छात्र-छात्राओ को भी अवश्य सहयोग करेगें. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.

मानव शरीर में लाल रक्त कण का निर्माण कहाँ होता है ?

(A) हृदय (B) तिल्ली (C) अस्थि मज्जा (D) यकृत

शरीर में लाल रक्त कणिकाएँ कितने दिनों तक जीवित रहती है ?

(A) 60 (B) 120 (C) 365 (D) 465

लाल रक्त कणिकाएँ कहाँ उतपन्न होती हैं ?

(A) तिल्ली (B) अस्थि मज्जा (C) यकृत (D) वृक्क

लाल रक्त कणिकाएँ किस नाम से जानी जाती है ?

(A) इरिथ्रोसाइट्स (B) इयोसिनोफिल्स (C) ल्यूकोसाइट्स (D) इनमें से कोई नहीं

जब कोई बाहरी पदार्थ मानव रुधिर प्रणाली में प्रविष्ट होता है, तो प्रतिक्रिया कौन प्रारम्भ करता है ?

(A) RBC (B) WBC (C) जीवद्रव्य (D) पट्टिकाणु

यें भी पढ़ें-

द्वितीय सेमेस्टर तक एटीकेटी वाले छात्रों को देना होगी प्रथम वर्ष की परीक्षा

शीघ्र करे आवेदन, इलाहबाद high court में नौकरी का शानदार अवसर

CBSE ने दिया विद्यार्थियों को बड़ा तोहफा

यहां निकली 8th पास के लिए भर्ती, 50000 रु होगा वेतन

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News