जानिए, बायोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बंटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको जानकारी दे रहे है बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की, इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर छात्र-छात्राओ को भी अवश्य सहयोग करेगें. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.

बिल्ली की आँखे रात में क्यों चमकती है ?

(A) विशेष लेंस के कारण (B) स्पष्ट कारण ज्ञात नहीं है (C) जीन प्रभाव के कारण (D) टेपिटम लुसिडम के कारण

मानव का जैविक नाम है ?

(A) होमो इरेक्टस (B) होमो सेपियंस (C) होमो हैबिलिस (D) इनमें से कोई नहीं

निम्नलिखित में से कौन-सा प्राणी स्तनधारी नहीं है ?

(A) मछली (B) मनुष्य (C) ह्वेल (D) चमगादड़

उल्टी उड़ान भरने वाला पक्षी है ?

(A) पेंग्विन (B) बत्तख (C) मोर (D) हमिंग बर्ड

सबसे बड़ा उड़ने में असमर्थ पक्षी जो सबसे तेज गति से दौड़ सकता है, वह है ?

(A) पेंग्विन (B) एमू (C) ऑस्ट्रिच (D) किवी

नेचुरल सिलेक्शन का सिद्धान्त किसने बनाया है ?

(A) न्युटन (B) मेंडाल (C) डार्विन (D) इनमें से कोई नहीं

मधुमेह के उपचार हेतु प्रयुक्त हॉर्मोन इन्सुलिन का आविष्कार किया था ?

(A) एफ जी बैन्टिंग ने (B) हुक ने (C) श्लीडेन एवं श्वान ने (D) ब्राउन ने

निम्नलिखित में से वह वैज्ञानिक कौन हैं, जिसने पहली बार रुधिर परिसंचरण की व्याख्या की थी ?

(A) हार्वे (B) रॉस (C) मेंडल रोनाल्ड (D) इनमें से कोई नहीं

निम्नलिखित में से कौन-सी व्याधि आनुवंशिक है ?

(A) हीमोफीलिया (B) पेचिस (C) कैंसर (D) इनमें से कोई नहीं

यें भी पढ़ें-

निरंतर सफलता के लिए इन बातों पर दे ध्यान

नेशनल एचीवमेंट सर्वे परीक्षा में शामिल हुए, 28 हजार विद्यार्थी

123 उच्च शैक्षणिक संस्थानों के नाम से हटेगा 'विश्वविद्यालय': UGC

यहां निकली 10000 से अधिक विभिन्न पदों पर भर्ती, जल्द करे आवेदन

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News