विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बंटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको जानकारी दे रहे है बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की, इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर छात्र-छात्राओ को भी अवश्य सहयोग करेगें. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े. बच्चों का लिंग निर्धारण किसके गुणसूत्र से होता है ? (A) पिता से (B) माता से (C) माता-पिता दोनों के (D) किसी के द्वारा नहीं निम्नलिखित में से किसके कुसंक्रिया के कारण मानव शरीर में मिक्सीडीमा होता है ? (A) अधिवृक्क ग्रन्थि (B) अवटु ग्रन्थि (C) अग्न्याशय ग्रन्थि (D) यकृत रेशम पालन कहलाता है ? (A) एपीकल्चर (B) पीसीकल्चर (C) सेरीकल्चर (D) इनमें से कोई नहीं विज्ञान की शाखा न्यूरोलॉजी से कौन-से अंग का अध्ययन किया जाता है ? (A) सीना (B) निपुल्स (C) आँखों (D) स्नायु तंत्र मांसपेशियों का अध्ययन करते हैं ? (A) मॉयोलॉजी में (B) मैस्ट्रोलॉजी में (C) माइकोलॉजी में (D) इनमें से कोई नहीं निम्न में से कौन पारितंत्र का अजीवीय घटक है ? (A) जीवाणु (B) मानव (C) जल (D) क्लारेला किसी श्रृंखला में प्राथमिक उपभोक्ता होते हैं ? (A) उत्पादक (B) अपघटक (C) मांसाहारी (D) शाकाहारी पारिस्थितिकी शब्द को सर्वप्रथम प्रतिपादित करने का श्रेय किसको जाता है ? (A) ब्राउन को (B) रीटर को (C) खुराना को (D) अरस्तू को ये भी पढ़ें- तो इन तरीकों से महिलाओं को जल्द मिलती हैं नौकरी सभी को मिले समान शिक्षा इसके लिए तैयारियां शुरू SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड सी एंड डी परीक्षा का परिणाम घोषित जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.