जानिए, बायोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बंटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको जानकारी दे रहे है बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की, इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर छात्र-छात्राओ को भी अवश्य सहयोग करेगें. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े.

1. मनुष्य लोहा किससे प्राप्त करता है ?

(A) दूध (B) मछली (C) पालक (D) पनीर

2. मानव शरीर में औसतन ऑक्सीजन का तत्व कितना प्रतिशत होता है ?

(A) 35 % (B) 50 % (C) 43 % (D) 55 %

3. निम्नलिखित में से कौन आयोडीन का सर्वोत्तम स्त्रोत है ?

(A) मूली (B) सेम (C) शैवाल (D) ये सभी

4. मछलियों के यकृत के तेल में किसकी प्रचुरता होती है ?

(A) विटामिन A (B) विटामिन E (C) विटामिन C (D) विटामिन D

5. विटामिन D के सर्जन में निम्न में से कौन पाया जाता है ?

(A) फोलिक अम्ल (B) कैल्सिफेरॉल (C) रेटिनॉल (D) इनमें से कोई नहीं

6. विटामिन का रासायनिक नाम क्या है ?

(A) टोकोफेरॉल (B) रेटिनॉल (C) रिबोफ्लेविन (D) इनमें से कोई नहीं

7. मानव शरीर में रक्त का थक्का किस विटामिन से बनता है ?

(A) विटामिन A1 (B) विटामिन E (C) विटामिन K (D) विटामिन D

8. दाँतों में निम्नलिखित में से क्या होता है ?

(A) कैल्शियम (B) खनिज (C) कार्बोहाइड्रेट (D) ग्लूकोज

9. निम्नलिखित में से किस तत्व का सम्बन्ध दाँतों की विकृति के साथ है ?

(A) आयोडीन (B) ब्रोमीन (C) फ्लुओरीन (D) क्लोरीन

10. हृदय की धड़कन को नियंत्रित करने के लिए निम्न में से कौन-सा खनिज आवश्यक है ?

(A) पोटैशियम (B) क्लोरीन (C) ब्रोमीन (D) इनमें से कोई नहीं

ये भी पढ़े-

गवर्नमेंट ऑफ़ हरयाणा में निकली जिला प्रशिक्षण अधिकारी के पद पर भर्ती

विवेकानंद महाविद्यालय ने जारी की भर्ती के लिए अधिसूचना

नवल शिप रिपेयर यार्ड में 10th पास के लिए निकली बंपर भर्ती

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News