विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बंटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको जानकारी दे रहे है बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की, इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर छात्र-छात्राओ को भी अवश्य सहयोग करेगें. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े. जीवन की उत्पत्ति हुई ? (A) पहाड़ों पर (B) वायु में (C) जल में (D) भूमि पर विकास की प्रक्रिया में मनुष्य का निकटतम प्राणी है ? (A) हिरण (B) गाय (C) बाघ (D) बन्दर उत्परिवर्तन का सिद्धान्त प्रतिपादित किया था ? (A) हक्सले (B) डी. ब्रीज (C) लैमार्क (D) डार्विन मलेरिया परजीवी तथा अमीबा को किस श्रेणी में रखा जाता है ? (A) प्रोटोजोआ (B) एनीलिडा (C) पोरीफेरा (D) इनमें से कोई नहीं चप्पल की आकृति का जन्तु है ? (A) पैरामीशियम (B) जियार्डिया (C) ट्रिपैनोसोमा (D) अमीबा अमीबा का प्रचलन अंग है ? (A) सीलिया (B) टेन्टेकिल्स (C) कूटपाद (D) फ्लैजिला काला-अजार उत्पन्न करने वाला प्रोटोजोआ है ? (A) ट्रिपैनोसोमा (B) ट्राइकोमोनास (C) एन्टअमीबा (D) लिशमैनिया निद्रा रोग पैदा करता है ? (A) ट्राइकोमोनास (B) ट्रिपैनोसोमा (C) लिशमैनिया (D) इनमें से कोई नहीं कीटों में कितनी जोड़ी टांगें होती है ? (A) 1 (B) 2 (C) 3 (D) 4 मच्छर में लाल खून का उभर आना किस पर पोषण के कारण होता है ? (A) पौधे (B) केंचुआ (C) स्तनधारी (D) तिलचट्टे यें भी पढ़ें- IOCL में निकली 293 पदों पर बंपर भर्ती, शीघ्र करे आवेदन ITDC में निकली महाप्रबंधक के पद पर भर्ती, 58000 रु होगी सैलरी इकोनॉमिक्स के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ