विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बंटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको जानकारी दे रहे है बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की, इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर छात्र-छात्राओ को भी अवश्य सहयोग करेगें. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े. समुद्री सर्प को कहा जाता है ? (A) कटल फिश (B) सिल्वर फिश (C) डेविल फिश (D) हाइड्रो फिश सर्प में मध्य कर्ण नहीं होता है, वे ध्वनि ग्रहण करते हैं ? (A) जीभ से (B) पैर से (C) त्वचा से (D) मुँह से पक्षियों की हड्डियाँ होती है ? (A) ठोस (B) वातिल (C) मजबूत (D) मजबूत और ठोस मधुमक्खी और कीड़ा किस वर्ग से संबंधित हैं ? (A) कीट (B) कीटाणु (C) टीडा (D) इनमें से कोई नहीं मेंढक में फर्टीलाइजेशन की प्रकृति होती है ? (A) बाह्य (B) बाह्य व आन्तरिक दोनों (C) ये दोनों (D) इनमें से कोई नहीं टिड्डी क्या होती है ? (A) पक्षी (B) कीड़ा (C) रसायन (D) रोग रक्त में प्रति स्कंदक पदार्थ कौन-सा है ? (A) हेपैरिन (B) थ्राम्बिन (C) ग्लोबिन (D) इनमें से कोई नहीं निम्नलिखित में से किस समूह के जीवों का डूबने से हुई मृत्यु का पता लगाने में महत्व है ? (A) डायटम (B) साइनोजीवाणु (C) प्रोटोजोआ (D) लाइकन मैमथ पूर्वज हैं ? (A) कुत्ते का (B) हाथी का (C) ऊँट का (D) घोड़े का फिरोमोन्स पाए जाते हैं ? (A) कीटों में (B) चमगादड़ में (C) पक्षियों में (D) साँपों में यें भी पढ़ें- UIDAI में निकली स्टेनो पद के लिए भर्ती, जल्द करे आवेदन HAL में 10th पास के लिए भर्ती का शानदार अवसर इस यूनिवर्सिटी में निकली 36000 रु प्रतिमाह की नौकरी जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.