लोग अपने पूजाघर में पूजा पाठ से जुडी बहुत सारी चीजे रखते है.पर क्या आपको पता है की पूजा के काम में इस्तेमाल होनी वाली चीजों को किस तरह रखा जाना चाहिए. हमारे धर्मशास्त्रों में इस बारे बताया गया है कि पूजाघर में किस चीज को किस ओर रखना चाहिए. आइये जानते है इस बारे में- 1-अपने पूजा घर में घंटा, धूपदानी और जल से भरे हुए बर्तन को हमेशा बाईं ओर रखना चाहिए. 2-अगर आप तेल का जलाते है तो बाईं ओर, और अगर घी का दीपक जलाते है तो दीप दाईं ओर रखना चाहिए. 3-शंख में जल भरकर दाईं ओर रखना चाहिए . 4-भगवान् को तिलक करने की सामग्री जैसे-केसर, कपूर के साथ घिसा चंदन आदि को हमेशा सामने की ओर रखना चाहिए. इस बात का हमेशा धयान रखे की चंदन को कभी भी तांबे के बर्तन में नहीं रखना चाहिए. चंदन का लेप पतला नहीं, बल्कि हमेशा ही गाढ़ा रखना चाहिए. 4-भगवान् के भोग को हमेशा भगवान की मूर्ति के आगे ही रखे.भोग को रखने के लिए पहले जल का चौकोर घेरा बनाये और उसके बीच में नैवेद्य रखा जाना चाहिए. 5-हमारे धर्मशास्त्रों में बताया गया है की शंख को जल में डुबाना नहीं चाहिए. इसे जमीन पर भी नहीं रखना चाहिए. जानिए मौली से जुडी कुछ बाते मनचाही नौकरी पाने के लिए चावल से करे शिवजी की पूजा जानिए क्या होता है शहद का वास्तुशास्त्र में महत्व