किसी भी विषय के क्रमबद्ध अध्ययन को विज्ञान कहा जाता है. आज हर क्षेत्र में विज्ञान सर्वोत्तम है. विज्ञान आज मानव जाति के लिए वरदान के रूप में है. विज्ञान ने मानव के हर छोटे-बड़े कार्य को बहुत आसान बना दिया है. हम हमारे लेख में आपको जानकारी दे रहे है. विज्ञान संबंधित कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जिनसे आप विज्ञान को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर जो छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है, वे प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े. विज्ञान संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर निम्नलिखित है... 1. कूलिज नलिका का प्रयोग क्या उत्पन्न करने के लिए किया जाता है ? (A) सूक्ष्म तरंगे (B) रेडियो तरंगे (C) एक्स किरणें (D) इनमें से कोई नहीं 2. ट्रान्जिस्टर के संविरचन में किस वस्तु का प्रयोग होता है ? (A) सिलिकॉन (B) रजत (C) एलुमिनियम (D) ताँबा 3. सिलिकॉन क्या है ? (A) इन्सुलेटर (B) कंडक्टर (C) सेमीकंडक्टर (D) इनमें से कोई नहीं 4. X-किरणें किसको पार नहीं कर सकती ? (A) त्वचा (B) अस्थि (C) मांस (D) लकड़ी 5. माइक्रोफोन का आविष्कारक किसे माना जाता है ? (A) स्टीफन हाकिंग (B) गैलीलियो (C) ग्राहम बेल (D) इनमें से कोई नहीं 6. टेलीविजन का आविष्कार किसने किया था ? (A) जे. एल. वेयर्ड (B) जॉन्सन (C) गैलीलियो (D) स्टीफन 7. टेलिस्कोप का आविष्कारक किसे माना जाता है ? (A) जॉन्सन (B) रदरफोर्ड (C) गैलीलियो (D) न्यूटन 8. गुरुत्वाकर्षण नियमों के आविष्कारक किसे माना जाता है ? (A) न्यूटन (B) नील्स बोर (C) रदरफोर्ड (D) जे एल वेयर्ड 9. एक जूल में कितने कैलोरी होते हैं ? (A) 0.25 (B) 0.41 (C) 0.24 (D) 0.76 10. वह उपकरण कौन-सा है जिससे समुद्रों की गहराई को मापने के लिए ध्वनि तरंग का प्रयोग किया जाता है ? (A) सोनार (B) आल्टीमीटर (C) रडार (D) इनमें से कोई नहीं यह भी पढ़े- TCIL में शानदार वेतन के साथ नौकरी पाने का सुनहरा अवसर ONGC में शानदार वेतन के साथ नौकरी का अवसर UNDP ने जारी किया नौकरी हेतु नोटिफिकेशन जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.