इस बार 8 अक्टूबर, रविवार के दिन करवा चौथ का व्रत पड़ रहा है , इस दिन हर पत्नी अपने पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत और सोलह श्रृंगार करती है ,यह त्योहार पति-पत्नी के प्रेम का प्रतीक होता है.पति-पत्नी के दांपत्य जीवन के प्रेम और सुख बनाए रखने के लिए बेडरूम बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान होता है.पर कभी-कभी कुछ लोग अनजाने में ही कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो उनके वैवाहिक जीवन के लिए सही नहीं होती है.जिसके कारण कभी-कभी पति-पत्नी के बीच तनाव की स्थिति भी आ जाती है.पर आज हम आपको करवाचौथ के दिन बेडरूम से जुड़े वास्तुदोष दूर करने के कुछ उपायों के बारे में बताने जा रहे है ,इनको करने से पति-पत्नी के रिश्ते में कभी कोई परेशानी या आपसी क्लेश नहीं होंगे. 1- कभी भी अपने बैडरूम में वाशबेसिन नहीं लगवाए , ऐसा होने से पति पत्नी के बीच अविश्वास बढ़ता है,अगर आपके बैडरूम में वाशबेसिन लगा है तो इसके आगे पर्दा लगा दे, 2- मेहमानो और दोस्तों को कभी भी अपने बैडरूम में ना बैठाये, ऐसा करने से आपके बैडरूम में नेगेटिव एनर्जी आ सकती है.इससे पति-पत्नी के रिश्ते में दूरिया आ सकती है, 3- अपने बैडरूम में बेड के नीचे कभी भी बिजली का कोई उपकरण ना रखे, ऐसा होने से पति पत्नी के बीच मनमुटाव हो सकता है. घर को नकारात्मक प्रभाव से बचाते है वास्तु के ये उपाय शिवजी की पूजा से दूर हो जाते है कुंडली के सभी ग्रहदोष जानिए क्या है कार्तिक मॉस में किये जाने वाले नियम