जानिए अपने फर्नीचर से जुड़े कुछ ज़रूरी वास्तु टिप्स

फर्नीचर भी हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होते है,ये हमारे जीवन को अच्छी और बुरी दोनों तरहों से प्रभावित कर सकते है, इसलिए फर्नीचर खरीदते वक़्त वास्तु की कुछ बातो का ध्यान ज़रूर रखना चाहिए, आज हम आपको फर्नीचर से जुड़े ऐसे ही कुछ वास्तु टिप्स बताने जा रहे है.  

1-हलके फर्नीचर को हमेशा उत्तर पूर्व  दिशा में रखना चाहिए .और भारी फर्नीचर को दक्षिण पश्चिमी दिशा में रखना अच्छा होता है.अगर आप गलत दिशा में फर्नीचर को रखते है तो इससे आपको धन का नुकसान हो सकता है.

2-अगर आप फर्नीचर खरीदने जा रहे है तो इसे हमेशा किसी शुभ दिन ही ख़रीदे,फर्नीचर को कभी भी अमावस्या के दिन नहीं खरदीना चाहिए.

3-इस बात का हमेशा ध्यान रखे की फर्नीचर हमेशा पोजेटिव पेड़ का ही ख़रीदे,जैसे शीशम,चन्दन,सागौन,अर्जुन आदि इन लकड़ियों से बने फर्नीचर शुभ फल देने वाले होते है.

4-अगर आप लकड़ी खरीद कर फर्नीचर बनवा रहे है तो इस लकड़ी को कभी भी उत्तर पूर्व दिशा में ना रखे,ऐसा करने से फर्नीचर बनवाने समस्याए आ सकती है और साथ ही आर्थिक नुकसान भी हो सकता है.

वास्तुदोष मिटाने के लिए इन तरीको से करे गणेशजी की पूजा

धन की कमी को दूर करते है सिंदूर के ये उपाय

Related News