जानिए, रीजनिंग से जुड़े कुछ रोचक और महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरों के बारे में... 1. A, B, C, D और E पाँच नदियाँ हैं, A, B से छोटी है मगर E से लम्बी है । C सबसे लम्बी है । D, B से बहुत छोटी है और A से कुछ लम्बी है, तो सबसे छोटी नदी कौन-सी है ? (A) A (B) B (C) D (D) E 2. यदि किसी अधिवर्ष में शुक्रवार के तीन दिन के बाद 1 मार्च आता है, तो 22 नवम्बर को सप्ताह का कौन-सा दिन होगा ? (A) शनिवार (B) बृहस्पतिवार (C) मंगलवार (D) रविवार 3. यदि किसी वर्ष 5 फरवरी को शुक्रवार है, तो उसी वर्ष 10 अगस्त को कौन-सा दिन होगा ? (A) शुक्रवार (B) बुधवार या मंगलवार (C) सोमवार (D) शनिवार या रविवार 4. यदि 5 जुलाई, 1996 को बुधवार है, तो इसी तिथि को वर्ष 1980 में कौन-सा दिन था ? (A) बृहस्पतिवार (B) मंगलवार (C) रविवार (D) शुक्रवार 5. यदि 15 जनवरी, 1993 को सोमवार था, तो बताइए कि 17 अगस्त 2004 को कौन-सा दिन होगा ? (A) शनिवार (B) मंगलवार (C) शुक्रवार (D) बृहस्पतिवार 6. गत कल से अगले दिन से पहले पहला दिन शनिवार से तीन दिन बाद है, आज कौन-सा दिन है ? (A) रविवार (B) मंगलवार (C) शुक्रवार (D) बुधवार 7. एक बच्चा 8 अगस्त 1978 को पैदा हुआ उस दिन मंगलवार था वर्ष 1986 में उसका जन्मदिन किस दिन होगा ? (A) शनिवार (B) रविवार (C) मंगलवार (D) बृहस्पतिवार 8. वर्ष के 5 मार्च पर जो दिन होगा वही दिन उसी वर्ष की निम्न में से किस तिथि पर पड़ेगा ? (A) 5 अगस्त (B) 5 दिसम्बर (C) 5 नवम्बर (D) 5 अक्टूबर 9. यदि किसी वर्ष में, जो कि लीप वर्ष नहीं है, 28 फरवरी को सोमवार है, तो आगामी 2 जनवरी को कौन-सा दिन होगा ? (A) शुक्रवार (B) सोमवार (C) मंगलवार (D) बुधवार 10. यदि हरा का अर्थ लाल, लाल का अर्थ पीला, पीले का अर्थ नीला, नीला का अर्थ नारंगी हो, तो बताइए स्वच्छ आकाश का रंग कैसा दिखाई देता है ? (A) नारंगी (B) हरा (C) पीला (D) लाल ये भी पढ़े- इकोनॉमिक्स के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में जानिए, बायोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर जानिए, कंप्यूटर के इन ख़ास प्रश्नोत्तरो को जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.