जानिए, रीजनिंग से जुड़े कुछ रोचक प्रश्नोत्तर

जानिए, रीजनिंग से जुड़े कुछ रोचक और महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरों के बारे में...

1. यदि पुस्तक को घड़ी कहें, घड़ी को बैग, बैग को शब्दकोश और शब्दकोश को खिड़की कहें तो पुस्तकें ले जाने के लिए किसे प्रयुक्त करेंगे ?

(A) बैग (B) पुस्तक (C) घड़ी (D) शब्दकोश

2. यदि पुलिस को शिक्षक कहा जाए, शिक्षक को राजनीतिज्ञ, राजनीतिज्ञ को डॉक्टर, डॉक्टर को वकील तथा वकील को सर्जन, तो अपराधियों को कौन पकड़ेगा ?

(A) पुलिस (B) डॉक्टर (C) शिक्षक (D) वकील

3. यदि STREAMLINE के दूसरे, पाँचवे, छठे और दसवें अक्षरों को मिलाकर कोई सार्थक अंग्रेजी शब्द बनाना सम्भव हो, तो उस शब्द का तीसरा अक्षर क्या होगा ?

(A) T (B) E (C) M (D) A

4. एक जन्मदिन पार्टी में, 5 मित्र एक पंक्ति में बैठे हैं। M बाई और है O के और दाई और है P के S बैठा है दाई और T के किन्तु बाई और P के बीच में कौन बैठा है ?

(A) M (B) P (C) O (D) S

5. गीता, सीता से अधिक सुन्दर है लेकिन रीता जितनी सुन्दर नहीं है, तो ?

(A) सीता, रीता से ज्यादा सुंदर है (B) सीता, गीता जितनी सुंदर नहीं है (C) गीता, रीता से ज्यादा सुंदर है (D) रीता, गीता जितनी सुंदर नहीं है

ये भी पढ़े-

RNSB में निकली सहायक महाप्रबंधक के पद पर भर्ती

गवर्नमेंट ऑफ वेस्ट बंगाल में निकली भर्ती, शीघ्र करे आवेदन

70000 रु सैलरी के साथ WCR में नौकरी का शनदार अवसर

CEPT ने जारी की भर्ती के लिए अधिसूचना

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News