जानिए, रीजनिंग से जुड़े कुछ रोचक और महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरों के बारे में. जो कि आपके लिए प्रतियोगी परीक्षा में भी कारगर साबित होगे. 1. आशावादी : प्रसन्न :: निराशावादी : ? (A) नगण्य (B) स्वार्थी (C) निकृष्ट (D) उदास 2. रंजना को ठीक से याद है कि साधना का जन्मदिन मंगवार के बाद परन्तु शुक्रवार से पहले है। सुरेश को ठीक से याद है कि साधना का जन्मदिन बुधवार के बाद परन्तु रविवार से पहले है। सप्ताह के किस दिन निश्चित रूप से साधना का जन्मदिन है ? (A) सोमवार (B) शनिवार (C) बृहस्पतिवार (D) निर्धारित नहीं किया जा सकता है 3. सुरेश का जन्म 4 अक्टूबर 1999 को हुआ था, शशिकान्त का जन्म सुरेश से दिन पहले हुआ था, उस वर्ष स्वतंत्रता दिवस रविवार को पड़ा था, शशिकांत किस दिन जन्मा था ? (A) मंगलवार (B) रविवार (C) बुधवार (D) सोमवार 4. शुक्रवार को एक नियोजित सम्मेलन स्थान पर पहुंचकर मैंने जाना कि मैं निर्धारित दिन के दो दिन पूर्व ही पहुंच गया। यदि मैं आगामी बुधवार को वहां पहुंचता तो कितने दिन देरी हुई होती ? (A) एक दिन (B) दो दिन (C) तीन दिन (D) चार दिन 5. यदि दिसंबर 17, 1899 को शनिवार था, तो दिसंबर 22, 1901 को कौन-सा दिन होगा ? (A) शुक्रवार (B) सोमवार (C) रविवार (D) शनिवार यें भी पढ़ें- 17 तक जारी हो सकते है, मुंबई विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणाम इस विद्यालय में होती हैं, सप्ताह में 3 दिन छात्रों और 3 दिन छात्राओं की पढ़ाई रेलवे में निकली 12th पास के लिए भर्ती, जल्द करे आवेदन जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.