हमारे हिन्दू धर्म में भगवान श्रीकृष्ण के बालस्वरूप यानि लड्डू गोपाल की पूजा का बहुत माना जाता है, लगभग सभी घरो में लड्डू गोपाल की मूर्ति होती है, लड्डू गोपाल की पूजा करने के कुछ खास नियम होते है अगर लड्डू गोपाल की पुजा में इन नियमो का पालन ना किया जाये तो पूजा का उल्टा असर भी हो सकता है, इन नियमो के अनुसार लड्डू गोपाल की पूजा करने से भगवान् कृष्ण प्रसन्न होते हैं और उनकी खास कृपा घर-परिवार पर बनती है. आज हम आपको लड्डू गोपाल की मूर्ति कि पूजा के कुछ नियमो के बारे में बताने जा रहे है, 1- नियमित रूप से लड्डू गोपाल की पूजा करने से पहले उनको स्नान करवाए, स्नान करवाने के लिए सफ़ेद सरसो या टिल को घी में मिला कर उबटन के रूप में इस्तेमाल करना चाहिए, 2- उबटन लगाने के बाद साफ़ जल से लड्डू गोपाल को स्नान करवाए, इसके बाद साफ़ कपडे से उनको पोंछकर साफ़ वस्त्र पहनाये, और फिर आभूषणों से उनका श्रृंगार करे, 3- इसके बाद ताजा फूलो को लेकर लड्डू गोपाल के पैरो से चढ़ाना शुरू करे और उनके हर अंग पर फूल चढ़ाये, 4- लड्डू गोपाल को फूल चढाने के बाद उनके सामने घी का दीपक जलाये और उन्हें भोग लगाए, 5- लड्डू गोपाल की पूजा में खुशबूदार धूपो का इस्तेमाल करने से भगवान् प्रसन्न होते है, गंगाजल को घर में रखने से आती है सुख और समृद्धि घर की दक्षिण दिशा में लगाए हनुमानजी की तस्वीर नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है पानी