जानिए, इतिहास से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

इतिहास- यह एक ऐसा विषय हैं. जिसके बारे में लगभग हर वर्ग के व्यक्ति को जानकारी होती है. इतिहास के अंतर्गत हम देश-विदेश से जुड़ी हर बात से वाकिफ होते है. इतिहास हमें हर नयी-पुरानी, बड़ी-छोटी और भी अन्य कई प्रकार की जानकारी देता है. हम भी आपको जानकारी दे रहे है इतिहास से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर की जो आपके ज्ञान में तो वृद्धि करेंगे ही साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी सहायता करेंगे.

1. पंजाब के हिन्दूशाही राजवंश को किसने स्थापित किया ?

(A) कल्लर (B) महिपाल (C) वसुमित्र (D) जयपाल

2. अलबेरुनी किसके शासनकाल में इतिहासकार था ?

(A) बलबन (B) मुहम्मद-बिन-तुगलक (C) अकबर (D) महमूद गजनवी

3. भारतीय इतिहास में बाजार नियमों / मूल्य नियंत्रण पद्धति की शुरुआत किसने की थी ?

(A) फिरोज शाह तुगलक (B) शेरशाह सूरी (C) अलाउद्दीन खिलजी  (D) इनमें से कोई नहीं

4. राज्य संबंधों में उलेमा के दखल का विरोध किस सुल्तान ने किया था ?

(A) बलबन ने (B) अलाउद्दीन ने (C) फिरोज शाह तुगलक ने (D) इनमें से कोई नहीं

5. मुहम्मद गोरी का अंतिम आक्रमण किसके विरुद्ध हुआ ?

(A) पंजाब के खोखर (B) गजवानी (C) करमाथी (D) सोलंकी

6. तैमूर लंग ने किसके शासनकाल में भारत पर आक्रमण किया ?

(A) शेरशाह सूरी (B) नासिरुद्दीन महमूद तुगलक (C) अलाउद्दीन खल्जी (D) इनमें से कोई नहीं

7. अमीर खुसरो ने किसके विकास में अग्रगामी की भूमिका निभाई ?

(A) अवधी (B) खड़ी बोली (C) भोजपुरी (D) ब्रजभाषा

8. भारत में पोलो खेल का प्रचलन किया ?

(A) मुगलों ने (B) यूनानियों ने (C) मुगलों ने (D) तुर्की ने

9. निम्नलिखित में से किस संगीत वाद्य को हिन्दू-मुस्लिम गान वाद्यों का सबसे श्रेष्ठ मिश्रण माना गया है ?

(A) वीणा (B) ढोलक (C) सारंगी (D) सितार

10. कबीर के गुरु कौन थे ?

(A) नामदेव (B) वल्लभाचार्य (C) रामानंद (D) रामानुज

यह भी पढ़े-

जानिए, क्या कहता है 9 अक्टूबर का इतिहास

IIT Kanpur में 12th पास के लिए निकली भर्ती, जल्द करे आवेदन

AIIMS में निकली 10th पास के लिए भर्ती, जल्द करे आवेदन

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News