यह एक ऐसा विषय हैं. जिसके बारे में लगभग हर वर्ग के व्यक्ति को जानकारी होती है. इतिहास के अंतर्गत हम देश-विदेश से जुड़ी हर बात से वाकिफ होते है. इतिहास हमें हर नयी-पुरानी, बड़ी-छोटी और भी अन्य कई प्रकार की जानकारी देता है. हम भी आपको जानकारी दे रहे है इतिहास से सम्बंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर की जो आपके ज्ञान में तो वृद्धि करेंगे ही साथ ही प्रतियोगी परीक्षा में भी आपकी सहायता करेंगे. 1. गदीशपुर के राजा थे. (A) नाना साहब (B) कुँवर सिंह (C) लक्ष्मीबाई (D) तात्या टोपे 2. 1857 के विद्रोह का नेतृत्व बिहार में किसने किया (A) खान बहादुर खां (B) रानी राम कुआंरि (C) कुँवर सिंह (D) तात्या टोपे . 3. गडकरी विद्रोह का केन्द्र था (A) बिहारशरीफ (B) सिलहट (C) सूरत (D) कोल्हापुर 4. रानी लक्ष्मीबाई का मूल नाम क्या था (A) जयश्री (B) अहल्या (C) मणिकर्णिका (D) इनमें से कोई नहीं 5. वर्ष के विद्रोह के निम्न नेताओं में किसने सबसे पहले अपना बलिदान दिया (A) मंगल पाण्डे (B) कुँवर सिंह (C) लक्ष्मीबाई (D) नाना साहब 6. बिरसा मुण्डा का कार्य-क्षेत्र कौन-सा था (A) राँची (B) अलीपुर (C) बलिया (D) चम्पारन 7. अखिल भारतीय किसान सभा सर्वप्रथम कहाँ आयोजित की गई (A) मद्रास (B) पटना (C) लखनऊ (D) कलकत्ता 8. किसने नारा दिया मानव के लिए एक धर्म, एक जाति एक ईश्वर (A) श्री नारायण गुरु (B) महात्मा गाँधी (C) ई वी, रामास्वामी नायकर (D) ज्योतिबा फूले 9. बारदोली सत्याग्रह का नेतृत्व किसने किया (A) राजेन्द्र प्रसाद ने (B) जमनालाल बजाज ने (C) वल्लभ भाई पटेल ने (D) विनोबा भावे ने 10. निम्नलिखित में से किसकी स्थापना ज्योतिबा फूले ने की (A) दलित वर्ग मिशन समाज (B) दलित वर्ग मिशन समाज (C) बहुजन समाज (D) सत्यशोधक समाज. ये भी पढ़े जानिए, क्या कहता है 30 अक्टूबर का इतिहास GNLU में निकली परियोजना सहायक के पद पर भर्ती SRTMUN में निकली सहायक प्रोफेसर के पद पर भर्ती जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.