विज्ञान आज हर क्षेत्र में सर्वोत्तम है. विज्ञान कई प्रकार की शाखाओ में बंटा हुआ है. उनमे से एक है बायोलॉजी अर्थात जीव विज्ञान. हम आपको जानकारी दे रहे है बायोलॉजी संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर की, इससे आप स्वयं के बारे में तो जानेगे ही. साथ ही ये प्रश्नोत्तर प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर छात्र-छात्राओ को भी अवश्य सहयोग करेगें. आप प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु जीव विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़े. 1. कोशिका की आत्महत्या की थैली कहलाता है ? (A) गॉल्जीकाय (B) माइटोकॉण्ड्रिया (C) सेन्ट्रिओल (D) लाइसोसोम 2. जीवन का भैतिक आधार है ? (A) कोशिका (B) केन्द्रक (C) भोजन (D) प्रोटोप्लाज्म 3. न्यूक्लियस की खोज सर्वप्रथम किसने की थी ? (A) ब्राउन (B) रॉबर्ट हुक (C) फ्लेमिंग (D) इनमें से कोई नहीं 4. माइटोकॉण्ड्रिया किसमे अनुपस्थित होता है ? (A) हरे शैवाल (B) जीवाणु (C) कवक (D) यीस्ट 5. भोजन का अनिवार्य अवयव है ? (A) प्रोटीन (B) कार्बोहाइड्रेट (C) ग्लूकोज (D) ये सभी 6. निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ मानव शरीर में ईंधन का काम करता है ? (A) विटामिन (B) जल (C) प्रोटीन (D) कार्बोहाइड्रेट 7. केप्सूल का आवरण बना होता है ? (A) स्टार्च का (B) प्रोटीन का (C) ग्लूकोज का (D) सेल्युलोज का 8. शहद का प्रमुख घटक है ? (A) माल्टोज (B) फ्रक्टोस (C) ग्लूकोज (D) विटामिन 9. निम्नलिखित में कौन-सी शर्करा तत्काल ऊर्जा प्रदान करती है ? (A) सेल्युलोज (B) माल्टोज (C) ग्लूकोज (D) इनमें से कोई नहीं 10. शहद में मुख्यतः क्या होता हैं ? (A) प्रोटीन (B) वसा (C) विटामिन (D) कार्बोहाइड्रेट यह भी पढ़े- जानिए, क्या कहता है 8 अक्टूबर का इतिहास सौर उर्जा राष्ट्रीय संस्थान में नौकरी का शानदार अवसर, जल्द करे आवेदन ऑफिस में रहना है सबसे आगे तो इन बातो का रखे ध्यान... जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.