कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के "Compute" शब्द से बना है, जिसका अर्थ "गणना", करना होता है इसीलिए इसे गणक या संगणक भी कहा जाता है, इसका अविष्‍कार Calculation करने के लिये हुआ था, पुराने समय में Computer का use केवल Calculation करने के लिये किया जाता था किन्‍तु आजकल इसका use डाक्‍यूमेन्‍ट बनाने, E-mail, listening and viewing audio and video, play games, database preparation के साथ-साथ और कई कामों में किया जा रहा है, हम आपको नीचे लेख में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर के माध्यम computer से जुडी कुछ और जानकारी प्रदान कर रहे है. 1. कंप्यूटर के आविष्कारक कौन हैं ? (A) वॉन न्यूमेन (B) जे एस किल्बी (C) चार्ल्स बैबेज (D) इनमें से कोई नहीं 2. सबसे पहला कंप्यूटर का नाम क्या था ? (A) ATARIS (B) ENIAC (C) TANDY (D) NOVELLA 3. आधुनिक कम्प्यूटर की खोज सर्वप्रथम कब हुई ? (A) 1949 (B) 1951 (C) 1946 (D) 1947 4. कम्प्यूटर के क्षेत्र में महान क्रांति कब से आई ? (A) 1977 (B) 2000 (C) 1955 (D) 1960 5. कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है ? (A) गणना करनेवाला (B) संगणक (C) हिसाब लगानेवाला (D) परिगणक 6. कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ? (A) 5 दिसम्बर (B) 14 दिसम्बर (C) 22 दिसम्बर (D) 2 दिसम्बर 7. CPU का पूर्ण रूप क्या है ? (A) Central Processing Unit (B) Central Problem Unit (C) Central Processing Union (D) इनमें से कोई नहीं 8. इनमें से कौन सर्च इंजन नहीं है ? (A) Google (B) Yahoo (C) Baidu (D) Wolfram Alpha 9. निम्न में कौन इनपुट इकाई है ? (A) माऊस (B) की-बोर्ड (C) स्कैनर (D) इनमें से सभी 10. 1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते है ? (A) 1024 बाइट (B) 1024 मेगाबाइट (C) 1024 गीगाबाइट (D) इनमें से कोई नहीं इन्हें भी पढ़े- सैनिक स्कूल ने खोले बेटियों के लिए अपने द्वार इन संकेतो से जानिए, आप तरक्की की ओर अग्रसर हो रहे है या नहीं BHEL में पार्ट टाइम चिकित्सा सलाहकार के पद पर नौकरी का शानदार अवसर जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.