किसी भी विषय के क्रमबद्ध अध्ययन को विज्ञान कहा जाता है. आज हर क्षेत्र में विज्ञान सर्वोत्तम है. विज्ञान आज मानव जाति के लिए वरदान के रूप में है. विज्ञान ने मानव के हर छोटे-बड़े कार्य को बहुत आसान बना दिया है. हम हमारे लेख में आपको जानकारी दे रहे है. विज्ञान संबंधित कुछ सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जिनसे आप विज्ञान को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर जो छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे है उन्हें प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु विज्ञान के इन सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों को अवश्य पढ़ना चाहिए. विज्ञान संबंधित कुछ आवश्यक प्रश्नोत्तर निम्नलिखित है... 1. नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने हेतु आवश्यक है ? (A) क्रोमियम (B) सिलिकन (C) यूरेनियम (D) एल्युमिनियम 2. शारीरिक कार्यों को करने के लिए किस प्रकार की ऊर्जा का उपयोग किया जाता है ? (A) विद्युत ऊर्जा (B) सौर ऊर्जा (C) पेशीय ऊर्जा (D) रासायनिक ऊर्जा 3. ऊर्जा के सभी रूप में अन्ततः स्त्रोत किसे माना जाता है ? (A) कोयला (B) परमाणु (C) जल (D) सूर्य 4. इनमें से कौन नवीकरणीय ऊर्जा है ? (A) कोयला (B) सौर ऊर्जा (C) प्राकृतिक गैस (D) पेट्रोल 5. पृथ्वी पर ऊर्जा का सबसे विशाल स्त्रोत है ? (A) सूर्य (B) लकड़ी (C) चन्द्रमा (D) कोयला 6. डेनमार्क को कहा जाता है ? (A) उद्योगों का देश (B) जल विद्युत का देश (C) पवनों का देश (D) खनिज पर्दार्थों का देश 7. सौर सेल बनाने के लिए किस धातु का उपयोग किया जाता है ? (A) स्टील (B) सिलिकॉन (C) अबरख (D) शीशा 8. सौर सेल सौर ऊर्जा को किस ऊर्जा में रूपान्तरित करते हैं ? (A) विदयुत ऊर्जा में (B) गतिज ऊर्जा में (C) यांत्रिक ऊर्जा में (D) ताप ऊर्जा में 9. निम्न में से किसका उपयोग खाना बनाने वाले ईंधन के रूप में नहीं किया जाता है ? (A) LPG (B) बायोगैस (C) CNG (D) कोयला 10. प्रकाशसंश्लेषी अंगक इनमें से कौन है ? (A) स्टोमाटा (B) जड़ (C) हरित लवक (D) पत्ती यह भी पढ़े- विज्ञान के ये प्रश्न आ सकते है प्रतियोगी परीक्षा में जानिए प्रतियोगिता परीक्षा में आने वाले विज्ञान के प्रश्न साइंस से संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.