जानिए क्या है एकादशी पर किये जाने वाले उपाय

आज कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि है आज के दिन को देवप्रबोधिनी एकादशी कहते हैं. ऐसा माना जाता है की आज के दिन भगवान विष्णु इस दिन नींद से जागते है. इसलिए आज के दिन से शुभ कार्यों की शुरूआत की जाती है. एकादशी को देव दिवाली भी कहा जाता है. शास्त्रों के अनुसार, अगर इस दिन कुछ विशेष काम किए जाएं तो सभी देवी-देवताओं की कृपा हम पर बनी रहती हैं.

1- एकादशी के दिन सुबह नहाने के बाद विष्णु भगवान् की पूजा करे और आज के दन भूलकर भी कोई गलत काम ना करे.

2- संतान सम्बन्धी समस्याओ को दूर करने के लिए विष्णु भगवान् के मंदिर में जाकर गोपाल सहस्त्रनाम का पाठ करे.

3- अपनी मनोकामना को पूरा करने के लिए आज के दिन शाम के समय तुलसी और शालिग्राम का विवाह करवाए.

4- आज के दिन शाम कोअपने घर में बाहर शुद्ध घी के दीपक जलाये और भगवान् को मौसमी फलो का भोग लगाए.

5- अपने घर में सुख और शांति बनाये रखने के लिए आज के दिन शाम को तुलसीको लाल चुनरी चढ़ाये,और उनके सामने शुद्ध घी का दिया जलाये.

 

एकादशी के दिन इन तरीको से करे भगवान् विष्णु की पूजा

आंवला नवमी के दिन करे ये उपाय

 

Related News