जानिए तिजोरी से जुड़े कुछ खास टिप्स

अक्सर लोग पैसो को रखने के लिए अलमारी या तिजोरी का इस्तेमाल करते है. पर कभी कभी ऐसा होता है की आप कितनी भी मेहनत कर ले पर आपके जीवन से धन की कमी दूर नहीं हो पाती है. इसलिए आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे है जहा पर पैसा रखने से आपके पैसे में वृद्धि होने लगेगी.

1-अगर आपके घर में तिजोरी है तो उसे हमेशा लोगो की नज़रो से छुपा कर रखे. खुले स्थान पर तिजोरी का होना शुभ नहीं माना जाता है, वास्तु में बतया गया है की ऐसी जगह में आपके पैसो को लोगो की नज़र लग सकती है.

2-अगर आपके जीवन में धन की कमी है तब भी अपनी तिजोरी को खाली ना रखे, आप उसमे एक रूपये का सिक्का भी रख सकते है, पर तिजोरी का खाली होना अशुभ माना जाता है.

3-उत्तर दिशा को धन के देवता कुबेर की दिशा माना गया है, इसलिए घर की उत्तर दिशा में तिजोरी को रखना अच्छा होता है.

4-अपने घर में कभी भी भगवान् की मूर्ति के नीचे या घर के मंदिर में पैसे नहीं रखने चाहिए.

 

इन उपायों से आती है घर में खुशहाली

हनुमानजी को नारियल चढाने से मिलती है क़र्ज़ से मुक्ति

जानिए शिवलिंग से जुडी कुछ ज़रूरी बाते

Related News