शास्त्रों के अनुसार अगर अपने घर में सूर्यदेव की अलग-अलग धातुओं से बनी मूर्ति को घर में स्थापित करके रोज नियम से उसकी पूजा अर्चना करते है तो इससे आपको अलग-अलग लाभ मिलते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे है की किस मनोकामना को पूरा करने के लिए कौन से धातु की मूर्ति की पूजा करनी चाहिए. सूर्य प्रतिमा घर में स्थापित करके उसकी पुजा करने से मनचाहे फल की प्राप्ति होती है. 1-समाज में मान सम्मान प्राप्त करने के लिए सूर्यदेव की लकड़ी की मूर्ति को स्थापित करके उसकी पूजा करे. इस मूर्ति की पूजा करने से मान सम्मान की प्राप्ति तो होती है और साथ ही लम्बी आयु का वरदान मिलता है. 2-सफलता पाने के लिए सूर्यदेव की मिटटी की मूर्ति की पूजा करनी चाहिए.इस मूर्ति की पूजा करने से घर में सुख और समृद्धि आती है. 3-अगर आप अपने घर में सोने से बनी सूर्य की प्रतिमा स्थापित करते है तो इससे आपके घर की आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. और धन के आवक के सभी रास्ते खुल जाते है. 4-चांदी से बनी सूर्य प्रतिमा की पूजा करने से सभी रोगो से मुक्ति मिलती है. और शरीर स्वस्थ रहता है. 5-संतान की प्राप्ति के लिए ताम्बे से बनी सूर्य की मूर्ति की पूजा करनी चाहिए. अलग अलग गणेशजी की पूजा से होती है सभी मनोकामनाए पूरी तिजोरी में हल्दी की गाँठ रखने से नहीं होती है धन की कमी इन तरीको से करे धन के देवता कुबेर को प्रसन्न