जानिए क्या है स्किन को खूबसूरत बनाने के सिंपल टिप्स

अगर आप अपनी स्किन को खूबसूरत बनाना चाहती है तो इसके लिए आज हम आपको कुछ सिंपल और आसान टिप्स बताने जा रहे है जिनके इस्तेमाल से आपकी स्किन खूबसूरत और ग्लोइंग हो जाएगी, तो आइये जानते है क्या है ये सिंपल और आसान टिप्स.

1- अपने चेहरे पर नेचुरल निखार लाने के लिए नियमित रूप से अपने चेहरे पर पपीते और संतरे का रस मिलाकर लगाए. इसके अलावा आप अपने चेहरे को  स्क्रब करने के लिए  बेसन और मलाई का इस्तेमाल करे.  अपनी बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए रोज़ाना नीबू और शहद के पानी का सेवन करे, इससे आपकी स्किन में ग्लो आएगा.

2- जब भी  घर से बाहर निकले तो अपने पर्स में लिप बाम, मॉइश्चराइजर और गुलाब जल जरूर रखे. 

3- बढ़ती उम्र को रोकने के लिए बहुत ज़रूरी है की स्किन सिर्फ बाहर से ही नहीं बल्कि अंदरूनी तौर पर साफ हो, इसलिए अगर आप अपनी स्किन  का  ग्लो बरकरार रखना चाहती है तो इसके लिए भरपूर पानी का सेवन करें. 

4- अपने खाने में तले हुए खाने को अवॉयड करे. दिन की शुरुआत बादाम और दूध के साथ करे.  इसके अलावा रोज़ाना फ्रैश जूस को भी अपनी डाइट का हिस्सा बनाये. 

नेचुरल तरीके से लाये अपने बालो में चमक

रोज़मेरी आयल से दूर करे अपने आँखों के आस पास की झुर्रियाँ

पिम्पल्स और दाग धब्बो की समस्या को दूर करता है विटामिन इ आयल

 

Related News