फल हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते है.पर क्या आप जानती है की फलो के छिलके जिन्हे आप कचरा समझ कर फेंक देती है आपकी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते है.. आइये जानते है स्किन के लिए क्या है फलो के छिलको के फायदे- 1-खीरा हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है.खीरे के छिलके से आप अपनी त्वचा को भी निखार सकती हैं.इसे अपनी स्किन पर इस्तेमाल करने के लिए खीरे के छिलके को सुखाकर पाउडर बना ले फिर इसमें नींबू की बूंद मिलाये.अब इसमें एलोविरा जेल या फिर गेहूं का आटा मिला कर फेस पर 10 मिनट तक के लिए लगा लें और ठंडे पानी से मुंह धो लें, ऐसा करने से चेहरे की रंगत निखरती है और दिन भर चेहरे पर ताजगी बनी रहती है. 2-विटामिन सी से भरपूर संतरा स्किन पर एक अच्छे ब्लीच की तरह काम करता हैं.संतरे के छिलकों को धूप में सूखा कर इसका पाउडर बना लें और फिर इसमें थोड़ी सी मलाई मिला कर इसे चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट तक लगा लें.इसके इस्तेमाल से चेहरे के दाग-धब्बे दूर होने के साथ स्किन सॉफ्ट बनती है. 3-चेहरे से धुप के कालेपन को दूर करने के लिए आलू का छिलका बेस्ट होता है.आलू के छिलकों को पीस कर उसमें गुलाब की कुछ बूंद मिला लें.ऑयली स्किन है तो नींबू का रस और ड्राय स्किन हैं तो उसमें शहद मिला ले.इसे अपने चेहरे पर 20 मिनट लगाएं और सादे पानी से धो लें. एलोवेरा दूर करता है स्किन से स्ट्रेच मार्क्स के निशान इन तरीको से शांत करे रेज़र से होने वाली खुजली और जलन को बालो के लिए फायदेमंद है पिपरमिंट आयल