जानिए क्या है आइस क्यूब के ब्यूटी फायदे-

गर्मियों के मौसम में स्किन पर बर्फ का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है. गर्मियों के मौसम में आप स्किन से संबंधित समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए अपने चेहरे पर बर्फ का इस्तेमाल कर सकती हैं. 

आइये जानते है क्या है आइस क्यूबस के ब्यूटी फायदे-

1-अगर रोज़ाना चेहरे की मालिश बर्फ से की  जाये तो चेहरे में रक्त का बहाव सही रहता है.और साथ ही चेहरे में ग्लो भी आता है. और इससे ताजगी भी रहती है.

2-डार्क सर्कल्स की समस्या होने पर आइस क्यूब्स का इस्तेमाल किया जा सकता है.आँखों के चारो तरफ आइस क्यूब से मसाज करने से कुछ ही दिनों में डार्क सर्कल्स से छुटकारा मिल जाता है.

3-चेहरे में पिम्पल्स हो जाने पर थोड़े से पानी में नीम और पुदीने की पत्तियों को एक साथ उबाल लें और फिर इस पानी को आइस ट्रे में जमा ले. जम जाने पर इस नीम और पुदीने वाले आइस क्यूब को अपने पिम्पल्स पर लगाए. ऐसा करने से आपके पिम्पल्स ठीक हो जायेगे.

4-बहुत से लोगो को वैक्सिंग के बाद स्किन में दाने या स्किन लाल होने की समस्या हो जाती है. अगर आपको भी यही समस्या है तो वैक्सिंग के बाद अपनी त्वचा में आइसक्यूब का इस्तेमाल कर सकती हैं.इससे आपकी स्किन में दाने नहीं पड़ेगे.

मुंहासो की समस्या से निजात दिलाते है केसर और तुलसी

टमाटर और निम्बू के इस्तेमाल से लाये अपने चेहरे में निखार

सेब के इस्तेमाल से पाए झुर्रियों रहित त्वचा

Related News