मंदिर में स्थित भगवान की मूर्ति ही व्यक्ति के आस्था और विश्वास का केंद्र होती है. मंदिर की वजह से ही हमारे मन में भगवान के प्रति विश्वास का विकास होता है. आपने भी कभी न कभी इस बात को महसूस किया होगा कि जब भी आप किसी मंदिर के सामने से गुजरते है तो अपने आप ही श्रद्धा भाव से आपका सिर अपने आप ही आस्था से भगवान के मंदिर के सामने झुक जाता है. हम सब मंदिर में अपने भगवान के प्रति विश्वास और आस्था और साथ ही अपनी कुछ इच्छाओ की पूर्ति के लिए जाते है लेकिन इनके साथ साथ मंदिर जाने के ओर भी कई लाभ आपको मिलते है. आइये जानते है मंदिर जाने के लाभो के बारे में - 1-मंदिर को मन का द्वार भी कहा जाता है.इसलिए मंदिर ही एक ऐसी जगह होती है जहा हमारे मन को सुख और चैन मिलता है. 2-मंदिर एक ऐसी जगह है जहा जाकर अपने अंदर एक नयी शक्ति का अहसास होता है, 3-मंदिर जाने से हमारा मन प्रसन्न हो जाता है.और हम आंतरिक सुख का अनुभव करते है. 4-मंदिर जाने से हमारा पूरा शरीर उत्साह से भर जाता है . 5-मंदिर में मंत्रो का मधुर उच्चारण होता रहता है तो मंत्रो का मीठा स्वर, घंटे – घड़ियाल, शंख और नगाडो की मीठी ध्वनियाँ सुन कर आपके मन को भी अच्छा लगता है. जानिए क्यों मनाया जाता है बिहू पर्व