आजकल लोग बाजार में मिलने वाले रसायन युक्त मेकअप से परहेज करने लगे है. लोगो का झुकाव नेचुरल चीजों की तरफ ज़्यादा बढ़ रहा है. आपके इसी झुकाव को देखते हुए आज हम आपको बताने जा रहे है मिनरल मेकअप के बारे में. अगर आप भी मेकअप का शौक रखती हैं पर रसायन युक्त मेकअप का इस्तेमाल करने से डरती है तो आपके लिए ही है मिनरल मेकअप. 1-अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो मिनरल मेकअप आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा. मिनरल मेकअप स्किन को एक्ने, पिंपल, स्किन एलर्जी, जैसी समस्याओ से बचाता है. मिनरल मेकअप का इस्तेमाल स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है. यह स्किन की अंदर से केयर करता है क्योंकि यह हर तरह की स्किन टाइप को सूट करता है . 2-मिनरल मेकअप में केमिकल्स का बिलकुल प्रयोग नहीं होता है. यह पूरी तरह से नेचुरल होते है. 3-इस मेकअप का इस्तेमाल करने से पूरा दिन चेहरे पर ताजगी बनी रहती है और फ्रेश लुक भी मिलता है4 . 4-मिनरल मेकअप हमारी स्किन को सूरज की हानिकारक अल्ट्रावायलट किरणों से बचाता है. मिनरल फाउंडेशंस में सन प्रोटेक्शन फैक्टर पाया जाता है जो धूप की किरणों से स्किन को बचाता है. गर्मियों में स्वस्थ त्वचा के लिए करे विटामिन सी का इस्तेमाल सनस्क्रिन के इस्तेमाल से पहले ध्यान रखे ये बाते