यह बात तो सभी जानते है की शराब पीना हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी हानिकारक होता है, पर क्या आप जानते है की शराब को शरीर पर रगड़ने हमारे शरीर को बहुत फायदा होता है. आइये जानते है क्या है शरीर पर अलकोहल रगड़ने के फायदे- 1-अक्सर नहाते वक़्त कान में पानी चला जाता है जिससे कान में इंफेक्शन हो सकता है.जिससे कान में दर्द होने की समस्या हो सकती है. अगर कान में पानी चला जाये तो एल्कोहल की एक बूंद को कान के पास्र रगड़े. ऐसा करने से कान का पानी सूख जाएगा. आप चाहें तो एल्कोहल के साथ सिरका भी मिला सकती हैं. 2-अक्सर देखा गया है बुखार होने पर होठ के आस पास लाल चकत्ते हो जाते हैं, एल्कोहल के इस्तेमाल से इन लाल चकत्तों को दूर किया जा सकता है.अलकोहल को इन चकत्तों पर लगा लें और फिर दस मिनट के बाद अपने चेहरे को साफ कर लें. इससे आपको काफी फायदा मिलेगा. 3-कोहनी या घुटने में चोट लग जाने पर रुई की मदद से एल्कोहल लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दे. इससे इंफेक्शन नहीं होता है. 4-हाथ या पैर में फंगस हो जाने पर नाखून सफेद रंग के हो जाते हैं. एल्कोहल के इस्तेमाल से फंगस को दूर किया जा सकता है. फंगस इन्फेक्शन से आराम पाने के लिए अलकोहल को अपने नाखुनो पर रगड़ने से फंगस इन्फेक्शन ठीक हो जायेगा. ये चाय करेगी आपके वजन को कम बॉडी को डिटॉक्स करने के लिए करे इन आहारों का सेवन लिवर को स्वस्थ रखता है बेल का शरबत