पेट की समस्याओ में फायदेमंद है कपूर

आज तक आपने कपूर का इस्तेमाल पूजा पाठ के लिए किया होगा लेकिन क्या आप जानते है की यह आपके स्वास्थ्य के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है.

आइये जानते है कपूर के सेहत सम्बन्धी फायदों के बारे में -

1-अगर आपको पेट से सम्बंधित समस्या है तो उसका इलाज कपूर के द्वारा किया जा सकता है.पेट दर्द होने पर कपूर, अजवाइन और पुदीने को शरबत मे मिलाकर पीने से दर्द मिनटों में दूर हो जाता है.

2-दस्त की परेशानी होने पर कपूर बेहद उपयोगी होता है. इस समस्या में  कपूर का प्रयोग करने के लिए कपूर, अजवाइन और पिपरमिंट को पानी में डालकर धुप मे रख दे. थोड़े थोड़े समय में इस घोल को हिलाते रहे. फिर इसमें थोड़ी सी चीनी मिलाकर पिए जल्द ही दस्त की समस्या से आराम मिल जायेगा.

2-शरीर के किसी भाग पर होने वाली खरोंच, घाव या फिर जल जाने पर कपूर लगाना जलन को कम करता है. कपूर को पानी में घोलकर लगाने से घाव की जलन कम होगी और ठंडक मिलेगी.  

कब्ज़ की समस्या के लिए फायदेमद है शहद

बेल का शरबत करता है दिल की बीमारियों से बचाव

जानिए किस महीने में करना चाहिए दही का सेवन

Related News