शास्त्रों में हर दिन का संबंध किसी न किसी भगवान से बताया गया है.और ऐसा भी कहा जाता है की हर भगवान का संबंध किसी खास रंग से माना जाता है. ऐसे में अगर दिन के अनुसार संबंधित रंग की कोई एक खास वस्तु घर लाकर रख दी जाए तो कई लाभ पाए जा सकते हैं. 1-सोमवार के दिन को शिवजी का दिन माना जाता है,इस दिन सफ़ेद रंग का प्रयोग बहुत शुभ होता है.अगर आप किसी कार्य में सफलता प्राप्त करना चाहते है तो सोमवार के दिन शिवजी की सफ़ेद रंग की मूर्ति को अपने घर में लाकर रखे. 2-मगलवार को हनुमानजी का दिन होता है उनको लाल रंग पसंद होता है.मगलवार के दिन घर में लाल रंग की चीज लाना अच्छा माना जाता है. 3-बुद्धवार को गणेशजी का दिन माना जाता है.गणेशजी को दूर्वा बहुत प्रिय होती है इसलिए इस दिन हरे रंग की कोई तस्वीर लाकर अपने घर के मेन गेट पर लगाए. 4-गुरुवार बृहस्पति देव का दिन होता है.इस दिन कोई पीले रंग की वास्तु को किचन में लाकर रखने से लाभ होता है. 5-शुक्रवार को देवी का दिन माना जाता है.इस दिन लाल रंग की चुनरी देवी माँ को चढाने से माँ प्रसन्न होती है. 6-शनिदेव को नीला या काला रंग पसंद होता है इसलिए शनिवार के दिन काले या नीले रंग की तस्वीर को लाकर सीढ़ियों के पास लगाना शुभ होता है. 7-रविवार को सूर्यदेव का दिन होता है इस दिन नारंगी रंग की कोई तस्वीर को लाकर अपने घर की पूर्व दिशा में रखे. इन तरीको से बचे डरावने सपनो से दुर्भाग्य दूर करने के आसान तरीके पक्षियों को अनाज खिलाने से दूर होते है ग्रहदोष