इन कारों के लॉन्च होने से पहले ही जान लें फीचर्स

अगर आप चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन कई बार आपको इस बात का अनुमान लगाना मुश्किल हो जाता है, कि किस तरह की कार का चयन कर सकते है। इतना ही आज हम आपके लिए कई ऐसी इलेक्ट्रिक कार लेकर आए है जिनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारें में जानकार होश उड़ जाएंगे...

TATA नेक्सन ईवी मैक्स की देश में सबसे अधिक मांग बढ़ रही है. इस कार की कीमत 18.34 लाख रूपये से 20.04 लाख रूपये (एक्स शोरूम) तक है. 40.5kWh के बैटरी पैक वाली ये 5 सीटर इलेक्ट्रिक SUV कार फुल चार्ज करने पर 437 km की रेंज भी  प्रदान कर रही है.

वॉल्वो एक्ससी40 रिचार्ज देश में 55 लाख रूपये की एक्स शोरूम के मूल्य में पेश की जा चुकी है।  जिसमे 78kWh का बैटरी पैक मौजूद है. इस लग्जरी कार की पावर रेंज 418 km बताई जा रही है.

KIA EV6 इंडिया में 59.95 लाख रूपये से 64.95 लाख रूपये के मूल्य में पेश किए जा चुके है में मौजूद है. 77.4kWh के बैटरी पैक क्षमता वाली ये कार 528km तक की WLTP रेंज देने का काम करता है.

मर्सेडीज बेंज EQS 580 107.8kWh के बैटरी पैक और ऑल-व्हील ड्राइवट्रेन (AWD) फीचर के साथ आ रही है. इस कार की ARAI प्रमाणित रेंज 857km की प्रदान कर रहा है.

भारत में मिल रही ये शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर

क्या आप भी अपने घर बार बार भूल जाते है कार और बाइक की चाबी, तो इस तरह रखें याद

इंडिया में अपनी धाक जमाने के लिए आ रही है ये जबरदस्त बाइक

Related News