माँ लक्ष्मी की पूजा में कमल का खास महत्व होता है.इसलिए माँ लक्ष्मी की पूजा में हमेशा कमल के फूल का इस्तेमाल करना चाहिए.तथा मां लक्ष्मी की पूजा करते वक़्त सफेद या गुलाबी वस्त्र धारण करने चाहिए.माँ लक्ष्मी की पूजा का उत्तम समय मध्य रात्रि बताया गया है. 1-घर में धन की स्थिति को मजबूत करने के लिए नारियल, लाल तथा सफेद कमल के फूल से माँ लक्ष्मी की पूजा करे. बाद में इन फूलो और नारियल को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रखें. 2-अगर भरपूर प्रयास करने के बाद भी माँ लक्ष्मी आप पर प्रसन्न नहीं हो रही तो मां लक्ष्मी की पूजा के साथ कमल के फूल की भी पूजा करें फिर इस फूल को लाल कपड़े में बांध कर तिजोरी में देना चाहिए. 3-यदि मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते है तो घर के मंदिर में रोज एक कमल का फूल चढ़ाये.ऐसा करने से घर में सुख समृद्धि आती है और आर्थिक संकट दूर हो जाते है. 4-अगर आप अपने घर में कमल पर विराजमान माँ लक्ष्मी की पूजा करते हैतो आपके घर में कभी भी अन्न और धन की कमी नहीं रहेगी. जानिए गणेशजी के चमत्कारी स्वरुप के बारे में जानिए तंत्र साधना के लिए मशहूर गणपति के मंदिर के बारे में विष्णु पूजा के साथ बोले ये मंत्र