आज सुहागनों का सबसे महत्वूर्ण त्यौहार की हरतालिका तीज मनाया जा रहा है. आज के दिन हर महिला अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती है, हमारे शास्त्रों में बताया गया है की आज के दिन व्रत करने से लड़कियों को मनचाहा वर मिलता है. और साथ ही अगर कोई सुहागिन स्त्री इस व्रत को रखती है तो उसके पति की उम्र लम्बी होती है.यह व्रत बहुत कठिन होता है. क्योकि इस दिन महिलाये पानी भी नहीं पीती है. पूरा दिन निर्जला व्रत करने के उपरांत अगले दिन पानी पीती हैं. इस व्रत को करके शाम को पूजा करने के बाद पूरी रात भजन-कीर्तन, जागरण के बाद अगले दिन सुबह ये व्रत समाप्त होता है, इस दिन शिव पार्वती जी पूजा की जाती है. ऐसा माना जाता है की माता पार्वती ने इसी व्रत को करके शिवजी को पति के रूप में प्राप्त किया था.आज हम आपको इस व्रत को करने की सही विधि के बारे में बताने जा रहे है. इस दिन बिना अन्न जल ग्रहण किये पूरा दिन और पूरी रात व्रत रखा जाता है. और इस व्रत में पूजन रात भर चलता है, इस दिन बालू के द्वारा भगवान शंकर व माता पार्वती की मूर्ति को बनाकर उसकी पूजा की जाती है. शिव और पारवती की मूर्ति के साथ रिद्धि-सिद्धि सहित गणेश, पार्वती एवं उनकी सहेली की प्रतिमा बनाये, मूर्ति को बनाने के लिए मिटटी के साथ पानी की जगह गंगाजल का इस्तेमाल करे. इस बात का ध्यान रहें कि शिव पार्वती की मूर्ति बनातें वक़्त भगवान का ध्यान करते रहे. फिर रात में इनकी पूजा करते हुए बिल्व-पत्र, आम के पत्ते, चंपक के पत्ते एवं केवड़ा अर्पण करके इनकी पूजा करे. आरती करे, और इनके मंत्रों का जाप करे. जानिए अपने पूजा घर से जुडी कुछ ज़रूरी बातो के बारे में जीवन के सभी दुःख दूर करते है गणेशजी के ये उपाय इन तरीको से करे गणेश चतुर्थी के दौरान गणेश जी की पूजा