अक्सर लोग बालो की सफेदी छुपाने के लिए उनपर हेयर डाई का इस्तेमाल करते है.हेयर डाई के इस्तेमाल से बाल काले तो हो जाते है पर हेयर डाई के इस्तेमाल से हमारी सेहत को बहुत नुक्सान पहुँचता है. आइये जानते है क्या है हेयर डाई के साइड इफेक्ट्स - 1-हेयर डाई में अमोनिया की भरपूर मात्रा मौजूद होती है. जो हमारे बालों के लिए नुकसानदेह होती है. हेयर डाई इस्तेमाल से बालों का टूटना शुरू हो जाता है.इसके लगातार इस्तेमाल से बाल कमज़ोर हो जाते है. 2-हेयर डाई में कैमिकल की काफी मात्रा पायी जाती है. जिसके कारण स्किन में एलर्जी होने की सम्भावना रहती है. इसके अलावा हेयर डाई के इस्तेमाल से बालों में रूसी, आंखों के आस-पास सूजन या खुजली की समस्या भी देखने को मिल सकती है. 3-हेयर डाई में अमोनिया होने के कारन बालों की चमक कम हो जाती है.बालों में डाई का इस्तेमाल बालों में रूसी होने की सम्भावना को बढ़ाता है. 4-हाल में ही हुई एक रिसर्च के अनुसार हेयर डाई के ज़्यादा इस्तेमाल से लिम्फोमा और ल्यूकेमिया जैसी बीमारी होने का खतरा रहता है. जो कि कैंसर को पैदा करती है. आलू के इतेमाल से दूर करे अपनी डैंड्रफ की परेशानी लम्बे बालो के लिए बालो पर लगाए करी पत्ते और दूध का हेयर पैक