विटामिन ई में पाए जाने वाले एंटीऑक्सीटेंड्स बढ़ती हुई उम्र के निशानों को दूर कर सकते है. विटामिन ई का इस्तेमाल लगभग हर स्किनकेयर प्रोडक्ट्स में किया जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये स्किन और बालों को हेल्दी बनाने के साथ-साथ स्ट्रेच मार्क्स, पिंपल्स के दाग-धब्बे दूर कर ड्राय स्किन छुटाकारा दिलाती है. 1-विटामिन ई एक तरह का एंटीऑक्सीडेंट होता है जो मालीकूल्स के ऑक्सीडेशन को रोककर, फ्री रैडिकल्स के बनने की प्रक्रिया में कमी लाता है. ये फ्री रैडिकल्स अक्सर स्किन के सेल्स को खराब कर देते हैं. 2-विटामिन ई युक्त तेल तेल पिंपल्स को दूर करने में मदद करता है.और साथ ही यह स्किन के कई रोगों को दूर कर सकता है. 3-विटामिन ई से स्किन से सम्बंधित कई बीमारियों का इलाज किया जा सकता है. त्वचा पर पड़ने वाले लाल धब्बे, उनमें होने वाले दर्द और गांठ में विटामिन ई बहुत कारगर माना जाता है. 4-विटामिन ई की मदद से ही त्वचा में पानी की कमी को पूरा किया जाता है और इससे स्किन का इम्युनिटी पावर बढ़ता है. सेंसटिव स्किन का धयान रखने के कुछ खास तरीके संतरा दूर करेगा आपके चेहरे से खुले पोर्स की समस्या खीरे से दूर करे अपने चेहरे का सांवलापन