जानिए नेल पोलिश के क्या है इस्तेमाल

नेलपॉलिश का इस्तेमाल हर लड़की अपने नाखुनो को सुन्दर दिखाने के लिए करती है.पर क्या आपको पता है की नेल पोलिश के इस्तेमाल से सिर्फ नाखुनो की खूबसूरती ही नहीं बढ़ाई जा सकती है बल्कि ये और भी बहुत सारे कामो में इस्तेमाल किया जा सकता है.

1-अगर आपकी स्किन सेंसटिव है और आपको आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनने से एलर्जी की समस्या हो जाती है तो ज्वेलरी का जो हिस्सा आपकी बॉडी को टच करता हो उस जगह पर ट्रांसपेरंट नेलपॉलिश की एक परत लगा दें. ऐसा करने से आपकी ज्वेलरी जल्दी खराब भी नहीं होगी और आप स्किन एलर्जी से भी बच जाएंगी.

2-कभी कभी काम करते करते हाथ कट जाने पर खून बहने लगता है .ऐसे में कटी हुई जगह पर नेलपॉलिश की एक परत लगा देने से खून का बहना बंद हो जाता है.इसके अलावा किसी कीड़े मकोड़े  के काटने पर भी नेल पोलिश लगाने से जलन में आराम मिलता है.

3-अगर आप अपनी पुरानी फुट वियर को एक नया लुक देना चाहती हैं सैंडल के नीचे अपनी पसंद के रंग की नेलपॉलिश लगा दे.ऐसा करने से आप लोकल मार्केट से खरीदे गए फुटवियर को भी डिजाइनर लुक दे पाएंगी.

 

एलोवेरा जेल की मदद से पाए स्किन रेशेज की समस्या से छुटकारा

रात में करे अपनी स्किन की देखभाल

चावल के पानी से पाए ग्लोइंग स्किन

 

Related News