वर्ल्ड gk जिसके अंतर्गत आप विश्व की ऐतिहासिक और प्राचीनतम धराओ, महासागरों, द्वीपो, आदि से रूबरू होगे. साथ ही यह सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर आपको प्रतियोगी परीक्षा हेतु भी मददगार साबित होंगे. 1. विश्व का सबसे बड़ा लौंग उत्पादक देश है ? (A) जंजीबार (B) ग्वाटेमाला (C) कनाडा (D) इण्डोनेशिया 2. विश्व में मोटे अनाज का सबसे बड़ा उत्पादक देश है ? (A) गुयाना (B) ब्राजील (C) भारत (D) इनमें से कोई नहीं 3. विश्व में प्राकृतिक रबड़ का सबसे बड़ा उत्पादक है ? (A) मलेशिया (B) इण्डोनेशिया (C) थाईलैंड (D) बांग्लादेश 4. विश्व में सिन्थेटिक रबड़ का सबसे बड़ा उत्पादक है ? (A) संयुक्त राज्य अमेरिका (B) मलेशिया (C) बांग्लादेश (D) ब्राजील 5. विश्व में तम्बाकू का सबसे बड़ा उत्पादक देश है ? (A) ग्वाटेमाला (B) चीन (C) इण्डोनेशिया (D) थाईलैंड 6. विश्व में इलायचीं का सबसे प्रमुख उत्पादक देश है ? (A) मालागासी (B) ग्वाटेमाला (C) चीन (D) भारत 7. विश्व में अफीम का सर्वाधिक उत्पादन देश कौन है ? (A) आस्ट्रेलिया (B) अफगानिस्तान (C) पाकिस्तान (D) भारत 8. विश्व में सर्वाधिक आलू कहाँ पैदा होता है ? (A) संयुक्त राज्य अमेरिका (B) रूस (C) फ्रांस (D) पोलैंड 9. विश्व में अंगूर का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला देश है ? (A) इटली (B) नीदरलैंड (C) स्पेन (D) टर्की 10. विश्व में जैतून विस्तृत क्षेत्र में उगाया जाता है ? (A) फ्रांस में (B) रूस में (C) चीन में (D) पोलैंड में ये भी पढ़े- 70000 रु सैलरी के साथ WCR में नौकरी का शनदार अवसर CEPT ने जारी की भर्ती के लिए अधिसूचना RNSB में निकली सहायक महाप्रबंधक के पद पर भर्ती जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.