कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के "Compute" शब्द से बना है, जिसका अर्थ "गणना", करना होता है कंप्यूटर ने मानव के हर मुश्किल कार्य को आसान सा बना दिया है. वर्तमान में इसका उपयोग डाक्‍यूमेन्‍ट बनाने, E-mail, database preparation के साथ-साथ और कई कामों में किया जा रहा है, हम आपको नीचे लेख में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर के माध्यम से कंप्यूटर से जुड़ी कुछ और जानकारी प्रदान कर रहे है. जिसकी सहायता से आप कंप्यूटर को और नजदीक से जान सकेगे. 1. मदरबोर्ड के कम्पोनेंट्स के बीच इनफार्मेशन किसके माध्यम से ट्रेवल करता है ? (A) पेरिफेरल्स (B) फ्लैश मेमोरी (C) CMOS (D) BUS 2. कंप्यूटर का मुख्य पटल कहलाता है ? (A) मदर बोर्ड (B) फादर बोर्ड (C) की बोर्ड (D) ये सभी 3. पी. सी. का पूरा नाम क्या है ? (A) पब्लिक कंप्यूटर (B) पर्सनल कंप्यूटर (C) प्राइवेट कंप्यूटर (D) (B) और (C) दोनों 4. एक्सेसरीज जिस स्थान पर सिस्टम यूनिट से जुड़ते हैं उसे क्या कहते हैं ? (A) रिंग (B) पोर्ट (C) बस (D) येश 5. कंप्यूटर में आई. बी. एम. का पूरा नाम है ? (A) इंटरनेशनल बिजनेस मशीन (B) इंटरनेशनल ब्रेन मशीन (C) इण्डियन ब्रेन मशीन (D) इण्डियन विजनेस मशीन 6. विशेष प्रकार के संगीत उपकरणों को साउंड कार्डों से कौन-सा पोर्ट जोड़ता है ? (A) BUS (B) MINI (C) USB (D) MIDI 7. संपूर्ण कंप्यूटर प्रणाली के लिए संप्रेषण नियंत्रण करता है ? (A) मदरबोर्ड (B) प्रोसैसर (C) सेमी कंडक्टर (D) कोप्रोसैसर 8. डिस्क को पढ़ने के लिए प्रयोग में आने वाला हार्डवेयर है ? (A) CPU (B) फ्लॉपी डिस्क (C) डिस्क ड्राइव (D) हार्डवेयर 9. इलेक्ट्रॉनिक कंम्पोनेन्ट वाले थिन प्लेट या बोर्ड को कहते हैं ? (A) हार्ड डिस्क (B) ROM (C) RAM (D) सर्किट बोर्ड 10. एक्सपैंशन कार्ड किसमे इन्सर्ट किए जाते हैं ? (A) CPU (B) पेरिफेरल डिवाइस (C) स्लॉट (D) पेग्स ये भी पढ़े- सरकारी नौकरी चाहते है तो, न करे ये गलतियां न शिक्षक, न चार दीवारी, तो कैसे होगा छात्रो का भविष्य उज्जवल? जानिए, बायोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.