जानिए, कंप्यूटर के इन ख़ास प्रश्नोत्तरो को

कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के "Compute" शब्द से बना है, जिसका अर्थ "गणना", करना होता है कंप्यूटर ने मानव के हर मुश्किल कार्य को आसान सा बना दिया है. वर्तमान में इसका उपयोग डाक्‍यूमेन्‍ट बनाने, E-mail, database preparation के साथ-साथ और कई कामों में किया जा रहा है, हम आपको नीचे लेख में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर के माध्यम से कंप्यूटर से जुड़ी कुछ और जानकारी प्रदान कर रहे है. जिसकी सहायता से आप कंप्यूटर को और नजदीक से जान सकेगे.

स्टोरेज डिवाइस के मेन फोल्डर को क्या कहते हैं ?

(A) रुट डिरेक्टरी (B) प्लैटफॉर्म (C) डिवाइस ड्राइवर (D) मेन डिरेक्टरी

प्रिन्ट के लिए कौन-सा मेनु सेलेक्ट किया जाता है ?

(A) स्पेशल (B) टूल्स (C) फाइल (D) एडिट

कट, कॉपी और पेस्ट करने के लिए कौन-सा मेनू सेलेक्ट किया जाता है ?

(A) स्पेशल (B) टूल्स (C) फाइल (D) एडिट

एक्सेल में एक्टिव सेल के कंटेंट्स को कौन डिस्प्ले करता है ?

(A) नेम बॉक्स (B) रो हेडिंग्स (C) फार्मूला बार (D) टास्कपेन

कम्प्यूटर में संचित फाइलों के समूह को क्या कहा जाता है ?

(A) डिक्शनरी (B) इन्डेक्स (C) सूची (D) डायरेक्टरी

किसी डाटाबेस के डाटा फाइलों की सूची को क्या कहा जाता है ?

(A) डाटा डायरी (B) डाटा डिस्क (C) डाटा डिक्शनरी (D) डाटा कोष

M.S Word में स्पेलिंग को सही करने वाले सॉफ्टवेयर को क्या कहते हैं ?

(A) स्पेल चेक (B) एक्सप्रेस (C) आउटलुक (D) स्पेलप्रो

सारे वर्ड डॉक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है ?

(A) TXT (B) DOC (C) FIL (D) WRD

किस कॉलम में टेक्स्ट प्रायः अलाइन (Align) होते हैं ?

(A) लेफ्ट (B) जस्टिफाइड (C) सेन्टर (D) राइट

एक्सल में किस विकल्प के प्रयोग से चार्ट बनाये जा सकते हैं ?

(A) बार चार्ट (B) पाई चार्ट (C) चार्ट विर्जड (D) पिवट टेबल

ये भी पढ़े-

जानिए, बायोलॉजी से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

जानिए, क्या कहता है 31 अक्टूबर का इतिहास

इतिहास से जुड़े कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News