जानिए, कंप्यूटर के इन ख़ास प्रश्नोत्तरो को

कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के "Compute" शब्द से बना है, जिसका अर्थ "गणना", करना होता है कंप्यूटर ने मानव के हर मुश्किल कार्य को आसान सा बना दिया है. वर्तमान में इसका उपयोग डाक्‍यूमेन्‍ट बनाने, E-mail, database preparation के साथ-साथ और कई कामों में किया जा रहा है, हम आपको नीचे लेख में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर के माध्यम से कंप्यूटर से जुड़ी कुछ और जानकारी प्रदान कर रहे है. जिसकी सहायता से आप कंप्यूटर को और नजदीक से जान सकेगे.

माइकल एंजेलो वायरस है ?

(A) एक कम्प्यूटर वायरस (B) चूहों में फैलाने वाला वायरस (C) कैंसर से बचाव करनेवाला वायरस (D) इनमें से कोई नहीं

सारे कम्प्यूटर में लागू होती है ?

(A) कोबोल भाषा (B) मशीनी भाषा (C) फोरट्रान भाषा (D) बेसिक भाषा

एप्पल क्या है ?

(A) एक फल चौथी पीढ़ी का एक कम्प्यूटर (B) कम्प्यूटर भाषा (C) कम्प्यूटर नेटवर्क (D) इनमें से कोई नहीं

कौन-सी भाभा परमाणु अनुसंधान केन्द्र द्वारा विकसित सुपर कम्प्यूटर परियोजना है ?

(A) परम पदम (B) फ्लोसाल्वर मार्क (C) चिप्स (D) अनुपम

कौन मस्तिष्क की कार्य प्रणाली की नकल करने वाला सबसे तेज गति वाला कम्प्यूटर होगा ?

(A) सुपर कम्प्यूटर (B) क्वाण्टम कम्प्यूटर (C) IBM चिप्स (D) इनमें से कोई नहीं

एक लोकप्रिय विंडोइंग इन्वार्मेन्ट विन्डोज- 3 माइक्रोसॉफ्ट द्वारा निर्गत की गई ?

(A) 1985 में (B) 2000 में (C) 1995 में (D) 1990 में

स्पैम किस विषय से सम्बन्धित शब्द है ?

(A) कला (B) कम्प्यूटर (C) खेल (D) संगीत

एक अनुमान के अनुसार विश्व की 70% आबादी जिस वर्ष तक नगरों में सिमट जाएगी, वह है ?

(A) 2040 (B) 2050 (C) 2060 (D) 2070

फाइल को अक्सर क्या कहते हैं ?

(A) विजर्ड (B) डिवाइस (C) डॉक्यूमेंट (D) पेन

परस्पर संबंधित रिकार्ड के समूह को क्या कहते हैं ?

(A) यूटिलिटी फाइल (B) स्प्रेडशीट (C) डाटाशीट (D) डाटाबेस

यें भी पढ़ें-

यहां निकली 66,000 रु प्रति माह की नौकरी, ऐसे करे आवेदन

34000 रु वेतन के साथ OPSC में भर्ती का शानदार मौका

यहां निकली शोध सहयोगी पद पर भर्ती, 36,000 रु होगी सैलरी

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News