जानिए, कंप्यूटर के इन ख़ास प्रश्नोत्तरो को

कंप्यूटर शब्द अंग्रेजी के "Compute" शब्द से बना है, जिसका अर्थ "गणना", करना होता है कंप्यूटर ने मानव के हर मुश्किल कार्य को आसान सा बना दिया है. वर्तमान में इसका उपयोग डाक्‍यूमेन्‍ट बनाने, E-mail, database preparation के साथ-साथ और कई कामों में किया जा रहा है, हम आपको नीचे लेख में सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तर के माध्यम से कंप्यूटर से जुड़ी कुछ और जानकारी प्रदान कर रहे है. जिसकी सहायता से आप कंप्यूटर को और नजदीक से जान सकेगे.

1. कंप्‍यूटर विज्ञान मेंं पीएचडी करने वाले पहले भारतय कौन हैं जे राजरेड्डी संजीव कुुमार राकेश कुमार इसमें से कोई नहीं

2. फ्लापी डिस्क का आविष्कार किस बर्ष मेंं हुआ था   1975  1971  1973  1977

3. विश्‍व में सबसे अधिक कंप्‍यूटरों का प्रयोग करने वाला देश कौन सा हैै   भारत  रूस  अमेरिका  चीन

4. विश्‍व कंंप्‍यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता हैै   1 नबम्‍वर  2 दिसम्‍बर  2 जनवरी इसमें से कोई नहीं

5. किसी शिक्षण संस्‍थान के डोमेन नैम के तौर पर इसमें से किसे इस्‍तेमाल किया जाता हैै   .biz  .com  .edu  .net

6. हार्ड डिक्‍स, किस प्रकार के स्‍टोरेज का उदाहरण हैंं  प्राइमरी स्‍टोरेज सेकेेण्‍डरी स्‍टोरेज टेम्‍परेरी स्‍टोरेज इसमें से कोई नहीं

7. रिबन का इस्‍तेमााल किस प्रकार के प्रिंटर में किया जाता है   डॉट मैैट्रिक्‍स  ड्राम प्रिंटर  इंंकजेट प्रिंटर  इसमें से कोई नहीं

8. कौन-सा कंप्‍यूूटर आकार में सबसे छोटा होता हैै   लैैपटॉप  पामटॉप  डेक्‍स टॉप  पर्सनल कंप्‍यूटर

9. कंप्‍यूटर से प्राप्‍त होने वाले परिणाम को क्‍या कहते हैं   डेेटा  आउट पुट  इनपुट  प्रोसेस

10. कंप्‍युुटर की भाषा में जीबी का पूरा नाम क्‍या हैै   गीगा बाइट  गीगा बाइट्स  गीगा बिट्स  गीगा बाइन

यें भी पढ़ें-

13 की उम्र में 12वीं पास, और 8 भाषाओं का ज्ञान हैं इस बच्ची को

आधा शैक्षणिक सत्र बीता, नहीं प्राप्त हुई ओरिजिनल मार्कशीट

बिना लाइब्रेरी के शिक्षा का दायरा बढ़ना असंभव

यहां निकली ग्रेजुएट के लिए भर्ती, 80000 रु होगा वेतन

 

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News