जानिए, भूगोल के इन ख़ास प्रश्नोत्तर को

भूगोल सामाजिक विज्ञान (social science) का एक भाग है. भूगोल के द्वारा हमें पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक विभागों (जैसे पहाड़, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, डमरुमध्य, उपत्यका, अधित्यका, वन आदि) का ज्ञान होता है. हम आपको भूगोल सम्बंधित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरों की जानकारी दे रहे है, जिससे आप भूगोल को और अधिक जान सकेंगे. साथ ही यह प्रश्नोत्तर आपको IAS, PSC, SSC, NDA, CDS जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं (competitive exams) में भी मदद करेंगे.

 

1. विश्व की सबसे चौड़ी नदी है ?

(A) नील (B) गंगा (C) अमेजन (D) इनमें से कोई नहीं

 

2. निम्न में से कौन-सा शहर नील नदी के किनारे बसा हुआ है ?

(A) नैरोबी (B) अदीस अबाबा (C) खारतूम (D) किन्शासा

3. निम्नलिखित में से किस देश में यूफ्रेटस व टिगरिस नदियाँ बहती है ?

(A) इराक (B) कुवैत (C) जार्डन (D) ईरान

4. वोल्गा नदी कहाँ गिरती है ?

(A) कैस्पियन सागर (B) काला सागर (C) लाल सागर (D) भूमध्य सागर

5. विश्व में सबसे ऊँचा बाँध कौन-सा है ?

(A) इनगुरी (B) रोगवन्स्की (C) भाखड़ा (D) इनमें से कोई नहीं

6. पेरिस शहर किस नदी के तट पर स्थित है ?

(A) सतलज (B) डेन्यूब (C) सीन (D) टाइबर

7. वियना शहर किस नदी के किनारे बसा है ?

(A) डेन्यूब (B) टाइबर (C) सतलज (D) सीन

8. रोम नगर किस नदी के किनारे बसा है ?

(A) राइन (B) विस्टुला (C) टाइबर (D) एवान

9. हैम्बर्ग किस नदी के मुहाने पर स्थित है ?

(A) एल्ब (B) राइन (C) सीन (D) रोन

 

 

यह भी पढ़े-

MPSC में जूनियर इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी का सुनहरा अवसर

सफलता चाहते है, तो अपनाए ये टिप्स

असफलता के ताले खोलेगी, सफलता की ये चाबियां

जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ.

Related News