जानिए बाइक राइडिंग से जुड़े टिप्स

हर किसी को बाइक राइडिंग करना पसंद होता है, हाइवे पर एक लम्बी राइड पर जाना बहुत ही सुखद अनुभव होता है. किन्तु सुरक्षित रूप से बाइक चलाना भी जरुरी है. बाइक राइडिंग करने से पहले हेलमेट जरूर पहने. जब भी बाइक घर से निकाले, साइड स्टैंड को जरूर हटाए. यदि इस स्टैंड को नहीं हटाया तो दुर्घटना भी हो सकती है. सड़क पर कभी भी किसी वाहन को ओवरटेक न करे, जब तक कि बाइक के निकलने के लिए आगे की तरफ पूरी तरह से जगह न हो.

जब भी ओवरटेक करे तो ये चेक करे कि सामने की तरफ से वाहनों की भीड़ तो नहीं आ रही है. यदि ऐसा है तो थोड़ी देर के लिए बाइक की स्पीड को धीमा कर दे. ओवरटेक करने के लिए कभी भी बायीं तरफ की खाली जगह का इस्तेमाल कर रहे है क्योकि उस तरह के वाहन गाड़ी को किसी भी तरफ मोड़ने के लिए स्वतंत्र है. इस तरह आप वाहन की चपेट में आ सकते है. बाइक को दायी तरफ मोड़ने से पहले इंडिकेटर देना न भूले.

ऐसा करने से दुर्घटना से बचने में मदद मिलेगी. बाइक की साइड मिरर में पीछे आने वाले वाहन जरूर चेक कर ले. कभी भी अचानक से ब्रेक का इस्तेमाल न करे, तेज स्पीड में ब्रेक लगाने से पहिए भी फिसल सकते है.

ये भी पढ़े

फेस्टिव सीजन में इन तीन गाड़ियों पर कंपनी दे रही है डिस्काउंट

गाड़ियों के लिए PUC प्रमाण पत्र भी है जरूरी

फेस्टिव सीजन में इन टू-व्हीलर्स पर मिल रहे है बेहतरीन ऑफर्स

 

पढिये भारत में आने वाली नई बाइक और कार के विशेषताओ के बारे में और जानिए कौनसी बाइक और कार है बेस्ट आपके लिए?

Related News