इतिहास में घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व और उत्सव से जुड़ी बहुत सी ऐसी बातें जो हमें कुछ सीख दे जाती है. और कहती है कि हमें भी अपने जीवन को जीनें का ढंग सीखना चाहिए. साथ ही कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है. इस तरह की तमाम बातें सामने आती है. हम आपको आगे विस्तार से जानकारी दें रहे है. अपने लेख में आज के इतिहास अर्थात 17 मार्च से जुड़े इतिहास की आज ही के दिन देश-विदेश में क्या-क्या हुआ था किस प्रकार की घटना घटी आदि बातों से आपको अवगत कराएगे. 17 मार्च की महत्वपूर्ण घटनाएँ 1994 - रूस द्वारा नाटो की शान्ति सहयोग योजना में शामिल होने का निर्णय. 1996 - लाहौर में सम्पन्न छठे विल्स विश्व कप का ख़िताब श्रीलंका ने आस्ट्रेलिया को हराकर जीता. 1998 - झू रोंगजी चीन के नये प्रधानमंत्री निर्वाचित. 2002 - नेपाल में सुरक्षा बलों से मुठभेड़ में 68 माओवादी मारे गये. 2003 - श्रीलंका शांति वार्ता का छठा दौर हाकीन, जापान में शुरू. 2006 - अमेरिका ने भारत को भरोसेमन्द साझीदार घोषित किया. 2008- चीनी मिलों को ब्याज मुक्त ॠण देने के लिए 'चीनी विकास निधि संशोधन विधेयक' 2008 ध्वनि मत से पारित हुआ. अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन केन्द्र पर पहुँचे वैज्ञानिकों ने मशीनी मानव को तैनात किया.लोकतंत्र की बहाली के बाद पाकिस्तानी संसद का पहला सत्र शुरू. 2009- बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपनी बेंचमार्क प्रधान उधारी दरों में 0.5% की कटौती की. 17 मार्च को जन्मे व्यक्ति 1864 - जोसेफ़ बैपटिस्टा - प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ तथा अधिवक्ता. 1946 - पृथ्वीराज चह्वाण, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री हैं. 1962 - कल्पना चावला- भारतीय अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री. 1990 - साइना नेहवाल, बैडमिंटन खिलाड़ी 17 मार्च को हुए निधन 1977 - सिद्धेश्वरी देवी - शास्त्रीय संगीत गायिका ये भी पढ़े जानिए, क्या कहता है 16 मार्च का इतिहास जानिए, क्या कहता है 15 मार्च का इतिहास जानिए, क्या कहता है 14 मार्च का इतिहास