इतिहास में घटित-घटनाएं, जन्म लिए व्यक्ति, विदा लिए महान व्यक्ति, पर्व और उत्सव से जुड़ी बहुत सी ऐसी बातें जो हमें कुछ सीख दे जाती है. और कहती है कि हमें भी अपने जीवन को जीनें का ढंग सीखना चाहिए. साथ ही कैसे संघर्ष, और उत्साह के साथ आगे बढ़ना है.इस तरह की तमाम बाते सामने आती है. हम आपको आगे विस्तार से जानकारी दें रहे है. अपने लेख में आज के इतिहास अर्थात 14 नवम्बर से जुड़े इतिहास की आज ही के दिन देश-विदेश में क्या क्या हुआ था किस प्रकार की घटना घटी आदि बातो से आपको अवगत कराएगे. 14 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ... 1681 - ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल से अलग रियासत बनने की घोषणा की। 1922 - ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (बीबीसी) ने ब्रिटेन में रेडियो सेवा शुरू किया। 1973 - ब्रिटेन की राजकुमारी ऐन ने आम नागरिक से शादी की। इससे पहले राजघराने में ऐसा नहीं हुआ था। 2002 - चीन के राष्ट्रपति जियांग जेमिन ने अपने पद से इस्तीफा दिया। 2006 - भारत तथा पाकिस्तान के विदेश सचिवों ने नयी दिल्ली में एंटी-टेरेरिज्म मैकेनिज्म बनाने पर सहमति जतायी। 2007 - डेनमार्क के प्रधानमंत्री आन्द्रे फ़ाग रासमुस्सेन ने लगातार तीसरी बार देश का कार्यभार सम्भाला। 2008 - मून इम्पैक्ट प्रोब चांद की सतह पर उतरा। 2009 - मंडोर सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन के 15 डिब्बे जयपुर के बांसखो फाटक के पास पटरी से उतर जाने से छह यात्रियों की मौत। 2016 - न्यूजीलैंड के कईकोरा शहर में 7.8 तीव्रता के भूकंप में दो लोगों की मौत। 14 नवंबर को जन्मे व्यक्ति... 1889 - भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जन्म। उनके जन्मदिन के मौके पर बाल दिवस मनाया जाता है। 14 नवंबर को हुए निधन... 2008 - पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस के नेता अजीत पांजा का निधन। जॉब और करियर से जुडी हर ख़बर न्यूज़ ट्रैक पर सिर्फ एक क्लिक में, पढिये कैसे करे जॉब पाने के लिए तैयारी और बहुत कुछ. बुक नेम और उनके लेखक सम्बंधित कुछ ख़ास प्रश्नोत्तर इस यूनिवर्सिटी में निकली 10th पास के लिए भर्ती, जल्द करे आवेदन इस बैंक में निकली वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर भर्ती