जानिए क्या होते है छोटे बच्चो के पेट में दर्द होने के कारण

कभी कभी आपका छोटा बच्चा रोने लगता है तो आपको ये समझ में नहीं आता है की वो क्यों  रो रहा है, अक्सर छोटे बच्चो के रोने का कारण पेट में दर्द होता है, आज हम आपको छोटे बच्चो के पेट में होने वाले दर्द  के कारणों के बारे मंं बताने जा रहे है,. 

1- कभी कभी फूड प्वाइजिंग के कारण भी छोटे  बच्चो के पेट में दर्द होने  लगता  है, या इसके अलावा अगर आपके बच्चे कुछ गलत खा ले तो जैसे खिलौनों पर लगे कीटाणु आदि ये सब  आपके बच्चे के पेट में इंफैक्शन का  कारण बन सकते है.  

2- छोटे बच्चो में भी एसिडिटी की समस्या होती है, छोटे बच्चो में एसिडिटी की समस्या खट्टे फल, दूध, गंदी बोतल के कारण हो सकती है. 

3- छोटे बच्चो में ज़्यादातर कब्ज की समस्या देखने को मिलती है जिसके कारण उनके  पेट में दर्द होता है और बच्चा रोने लगता है. 

4- बहुत बार आपने देखा होगा की  छोटे बच्चे दूध की खाली बोतल को आपने दांतो से  चबाते रहते है जिससे उनके पेट में हवा भर जाती है. और इसी वजह से  उनके   पेट में  दर्द होने लगता है.

 

ठण्ड के मौसम में हड्डियों को मजबूती प्रदान करते है ये आहार

जानिए क्या है प्रैग्नेंसी में बादाम खाने के फायदे

सर्दियों के मौसम में इन तरीको से रखे अपने बच्चे की सेहत का ख्याल

 

Related News